कौशाम्बी। सराय अकिल थाना में तैनात सिपाही अवनीश दुबे के ऊपर बोलेरो से टक्कर मार कर मौत देने वाले गुनाहगार बकरा चोर को एसओजी और सराय अक़िल पुलिस की संयुक्त टीम ने पुरखास और युसुफपुर गांव के समीप से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है गुनाहगार के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगी है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व सराय अकिल थाना क्षेत्र से बकरा चोरी करके बोलेरो से भाग रहे गुनहगारों को सराय अकिल पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया था जिस पर गुनहगारों ने बोलेरो वाहन से सिपाहीअवनीश दुबे को टक्कर मार दिया था जिससे सिपाही लहूलुहान हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई सीसीटीवी कैमरा और ग्रामीणों के बयान के बाद पुलिस ने बोलेरो वाहन को तलाश निकाला और बोलेरो वाहन के चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया लेकिन गुनहगार ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस टीम ने बचाव में फायरिंग की जिससे गुनहगार के पैर में गोली लग गई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया घायल अवस्था में पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया उसके विरुद्ध लिखा पढ़ी कर दी है पुलिस मुठभेड़ की घटना सोमवार की सुबह सात बजे हुई है पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश केसरवानी पुत्र रामकृष्ण केसरवानी निवासी शंकरगढ़ प्रयागराज के रूप में हुई है मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments