कौशांबी। सैनी कोतवाली के अझुवा कस्बे में नगर प्रवेश करते ही गलत दिशा से आ रही दूल्हा लक्जरी गाड़ी सर्विस लाइन डिवाइडर पर चढ़ गई तेज आवाज के साथ मौके पर हड़कंप मच गया राहगीरों सहित स्थानीय निवासियों का मजमा लग गया लोगों ने गाड़ी में फंसे दूल्हे और लड़कियों को निकाला है सौभाग्य रहा किसी को चोट नही आई वहीं लक्जरी कार का आगे का हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया क्षतिग्रस्त कार को बारातियों ने किसी तरह सड़क किनारे खड़ी की है।दूल्हा बना युवक इंद्रजीत गौतम पुत्र रामगोपाल निवासी उमरा थाना खखरेरू से बारात लेकर कड़ा धाम के सातों कसार बारात लेकर जा रहा था।उसके साथ रूपा, पूनम और ड्राइवर ही था।मौके पर रहे तमाम लोगों ने बताया कि इस जगह कई बार दुर्घटना हुई हैं उसका कारण दर्जनों गांवों के लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग में कनवार मोड़ से अझुवा तक विपरीत दिशा से आना पड़ता हैं ।
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024
कौशांबी / सर्विस लाइन डिवाइडर पर चढ़ी दूल्हा गाड़ी, मचा हड़कंप

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments