Breaking

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024

प्रयागराज / रामोत्सव" के अंतर्गत संगीतिक प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध किया

प्रयागराज। विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज द्वारा पोषित सरस्वती विद्या मंदिर विनोबा नगर नैनी में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में "रामोत्सव" के अंतर्गत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ  कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी एवं अध्यक्ष के रूप में भारतीय शिक्षा समिति के मंत्री डॉ रघुराज सिंह ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन  करके किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में विद्यालय के छात्र चंदन वैश्य ने "श्री रामचंद्र कृपाल भजमन "के सुमधुर गायन से किया , तत्पश्चात यशी तिवारी एवं आराधना मिश्रा ने लवकुश की आकर्षक वेशभूषा में रामायण का संक्षिप्त गायन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया, इसके बाद पायल जयसवाल के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं साक्षी गुप्ता, सिद्धि रावत, शुभ्रा पाल, मानसी, संस्कृति कृष्णा, श्रद्धा यादव, साक्षी सिंह, अंशिका यादव, परिधि सिंह, शिवांगी राय, अपेक्षा साहू, आरोही त्रिपाठी एवं वैभवी द्वारा "सर पर हिमालय का छत्र है" गीत पर बहुत सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी, उसके बाद विद्यालयों की छात्राओं जैनब बानो, अन्नपूर्णा सिंह, स्वाति सिंह, प्रियांशी श्रीवास्तव एवं वर्षा केसरी ने सामूहिक रूप से "नगरी हो अयोध्या सी" भजन प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया , एल के जी की छात्रा अदिति प्रजापति ने अपने नृत्य "बम बम भोले" और "स्कूल चले हम" की प्रस्तुति से सबको भाव विभोर कर दिया, तत्पश्चात "नगरी हो अयोध्या सी" भजन पर छात्राओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति से समा बांध दिया, एक बार फिर से विद्यालय की छात्राओं ने "राम जी से पूछे जनकपुर की नारी" गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रोचकता प्रदान की, विद्यालय के छात्र उज्जवल पांडे ने "हिंद अपना वतन" गीत प्रस्तुत कर देशभक्ति का एहसास कराया, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की छात्राओं ने कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत करके समा बांध दिया, संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों वासुदेव पांडे एवं चंदन वैश्य ने अपने तबला एवं ढोलक वादन से कार्यक्रम में रोचकता प्रदान की lप्रारंभ में अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विनोबा नगर नैनी की प्रधानाचार्या गीता सिंह ने एवं कार्यक्रम की प्रस्ताविकी रानी रेवती देवी के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने प्रस्तुत की l धन्यवाद ज्ञापन व्यवस्थापक शिवकुमार पाल ने एवं कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार शुक्ला एवं रुचि चंद्रा ने किया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्या भारती काशी प्रांत के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, डॉक्टर विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व उपनगर प्रमुख मुरारीलाल अग्रवाल, मंजूषा सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, विद्या सिंह, राजेश पांडे, डॉ गिरीश तिवारी सहित विद्यालय के समस्त आचार्य/ आचार्या बहनों के अलावा भारी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments