Breaking

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

आरओ/एआरओ परीक्षा तत्काल रद्द हो सीएम को पत्र लिख युवाओं के ज्वलंत मुद्दों को हल करने की मांग

प्रयागराज। पेपर लीक प्रकरण व युवाओं के ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में जारी आंदोलन को कवरेज करने वाले यूट्यूबर पीएस परिहार की रात में की गई गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक कार्रवाई बताते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने पीएस परिहार समेत हिरासत में लिए गए सभी छात्रों को रिहा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूर्व में पेपर लीक प्रकरण में सरकार द्वारा शिक्षा माफियाओं समेत इसमें संलिप्त लोगों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि लोक सेवा आयोग की भर्तियों की सीबीआई जांच व एसटीएफ जांच में भी उल्लेख लायक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। यही वजह है कि युवाओं को सरकार की जांच पर भरोसा नहीं है और आरओ/एआरओ परीक्षा तत्काल रद्द करने की मांग कर रहे हैं।उधर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और प्रदेश में 6 लाख व देश में एक करोड़ रिक्त पदों को भरने, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता, शिक्षा सेवा चयन आयोग का तत्काल गठन जैसे सवालों को लेकर युवा मंच के बैनर तले पत्थर गिरजाघर में 77 वें धरना जारी रहा। सीएम को पत्र प्रेषित कर युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने प्रदेश में रिक्त 6 लाख पदों को भरने का वायदा पूरा करने, आरओ/एआरओ पेपर रद्द कर पुनर्परीक्षा आयोजित कराने,शिक्षा सेवा चयन आयोग का अविलंब गठन करने, शिक्षा माफियाओं समेत भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व सफेदपोश लोगों पर कठोर कार्रवाई की करने की मांग की है। उपरोक्त मुद्दों को 1 मार्च को प्रस्तावित युवा पंचायत में उठाया जाएगा। 
एडवोकेट प्रदीप चौधरी ने बताया कि युवा पंचायत में टीजीटी पीजीटी विज्ञापन में 25 हजार सीटें शामिल करने,एलटी व प्रवक्ता जीआईसी, शिक्षक भर्ती, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 46 हजार बीपीएड शिक्षकों की नियमित भर्ती, यूपीपीसीएल समेत तकनीकी संवर्ग में रिक्त एक लाख पदों को तत्काल भरने, टीजीटी जीव विज्ञान 2011 समेत अन्य लंबित भर्तियों को अविलंब पूरा करने जैसे मुद्दों को भी उठाया जाएगा। धरना में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, एडवोकेट प्रदीप चौधरी, तेजेश सिंह, शुभम मोदनवाल, इंद्र कुमार समेत अन्य छात्रों की मौजूदगी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments