देहरादून के प्रेम नगर मे आयोजित "प्रो लीग उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 मे प्रयागराज के राजरूपपुर निवासी मानस गुप्ता ने अपने जूनियर बॉडीवर्ग मे सबसे अधिक 455 kg वजन उठाकर स्टेट उत्तराखंड मे ओवरआल चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया। मानस ने इस जीत से पूरे जिले को गौरवान्वित किया।मानस गुप्ता के ट्रेनर आशीष निषाद ने बताया कि मानस शुरुआती समय से ही बहुत ही मेहनती व होनहार बच्चा है। वो इसके पहले भी जिला व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं,हमें उस पर गर्व है और आगे भी बच्चे को नेशनल स्तर पर भी लेकर जायेंगे। जीत के बाद उनके पिता अनिल कुमार गुप्ता व समस्त परिजनों में खुशी का माहौल हैं, उन्होंने अपने जीत का श्रेय अपने प्रयागराज के कोच आशीष निषाद व उत्तराखंड के कोच मार्गदर्शक धीरज साहनी और सहयोगी अमन पटेल को दिया। उनके इस जीत से सभी क्षेत्रवासी गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024
उत्तराखंड ओवरआल चैंपियन बना मानस गुप्ता

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments