Breaking

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

संगम नगरी / माघ मेला में जल पुलिस का सराहनीय कार्य, प्रभारी ने किया उत्साहवर्धन

 विज्ञप्ति। माघ मेला प्रयागराज में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु  फ्लड कम्पनी के जवानों द्वारा जल व घाटों पर निरन्तर भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 22-02-2024 लगभग 13:40 बजे 42वीं वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज बाढ़ राहत दल की ड्यूटी प्रतिदिन की भांति चल रही थी कि अकस्मात यमुना नदी में एक महिला ने छलांग लगा दी। पानी गहरा होने के कारण उक्त महिला डूबने लगी। ड्यूटी पर भ्रमणशील प्रभारी पीसी विशाल मिश्रा के नेतृत्व में आरक्षी मनोज यादव व आरक्षी आलोक यादव ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान जोख़िम में डालकर उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से महिला को डूबने से बचाया गया और प्राथमिक उपचार दिया  गया। आसपास कोलाहल होने पर कैंप पर उपस्थित दलनायक श्री मिथिलेश कुमार राय अन्य जवानो के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की तत्काल सूचना जल पुलिस व थाना कीडगंज और उच्च अधिकारियों को जारिये दूरभाष के माध्यम से दी गई तथा परिचय पूछने पर उक्त महिला ने ग्राम सेमरा घूरपुर थाना घूरपुर प्रयागराज की निवासी होना बताया। महिला को मौके पर मौजूद प्रभारी कीडगंज को सुपुर्द किया गया एवम् एंबुलेंस को भी सूचित किया गया। प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया गया। उपस्थित जनमानस के द्वारा जल पुलिस के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की प्रशंसा की गयी। प्रभारी माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा जवानो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

     मीडिया सेल
माघ मेला प्रयागराज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments