कौशाम्बी। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में कौशांबी के भरवारी में हुए ब्लास्ट के मृतको के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया , सबसे पहले प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया उसके पश्चात घटना में मृतक मजदूरों के गांव चमंधा पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी जहां एक ही परिवार के हरिलाल सोनेलाल की मृत्यु हो गई वहीं मुकेश प्रयागराज के स्वरूप रानी हॉस्पिटल में भारती है ऐसे में हर परिजनों से मिलकर उन्हें सद्भावना दी तथा हर तरह की मदद का आश्वासन दिया । उन्होंने सरकार से मृतकों के लिए पांच पांच लाख रुपये मुआवजा तथा ब्लास्ट में घायल मजदूरों के लिए एक एक लाख मुआवजे की मांग की प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा के साथ कांग्रेस कौशांबी के प्रभारी प्रदेश सचिव राजेश साहनी जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू फैसल अली शाहिद सिद्दीकी कौशलेश द्विवेदी रजनीश पांडे कमलाकांत शुक्ला भीम पाल सीताराम राम प्रकाश भरत गौतम मथुरा दुबे आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे ।
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024
भरवारी पटाखा ब्लास्ट कांड के मृतको के घर पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments