Breaking

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

मथुरा और काशी सर्वसम्मति से दे देना चाहिए - एम ए खान

 प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक पदाधिकारी ने प्रयागराज की विभिन्न मुस्लिम मोहल्ले में चौपाल व जन-
जागरूकता पद-यात्रा करते हुए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा को मतदान करने की अपीलl राष्ट्र प्रथम- सशक्त भारत, अंत्योदय का मूल मंत्र,सबका साथ- सबका विकास-सबका विश्वास सबका प्रयास,इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विकास,सर्वसमवेेशी विकास,सबको शिक्षा-अच्छी शिक्षा, नारी शक्ति वंदन-मातृशक्ति को संभाल,अपराध और अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस जैसे कार्य किए हैंl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहां कि सब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ने के लिए 96 38 00 20 24 पर मिस कॉल करेंlहिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए कार्य करने वाले मुस्लिम बुद्धजीवी एम ए खान ने संगम के तट पर सर्वधर्म सभा में मुस्लिम समाज से अनुरोध किया जिस प्रकार मथुरा-काशी विवाद पर जो पहल सूफी काउंसिल ने करी है इस तरह की पहल देवबंदी और बरेलवियों को भी करना चाहिए क्योंकि ये हमारे हिंदू भाइयों की आस्था का मामला है हम मुस्लिमों को बड़ा दिल दिखाते हुए अपने हिंदू भाइयों को मथुरा और काशी सर्वसम्मति से दे देना चाहिए और हमारे हिंदू भाइयों को भी चाहिए की वो हर मस्जिद में मूर्तिया ना ढूंढे इस समस्या का बातचीत से शांतिपूर्ण समाधान निकाल कर विश्व को ये संदेश दें की हम हिंदुस्तानी गंगा जमुनी तहज़ीब के मानने वाले लोग हैं और हमारे लिए देश सर्वप्रथम है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे  हरमनजी सिंह,दलजीत कौर, इमरान,इजहाउद्दीन,पप्पू सिद्दीकी,पं प्रदीप,रामलाल,अनिल,सतीश, इकबाल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक रहेl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments