Breaking

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

कांग्रेस से गठबंधन धर्म का अनुपालन करने में कहीं से भी कोताही नहीं होगी सपा

प्रयागराज समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर पीडीए गठबंधन के तहत कांग्रेस से समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर सपा नेताओं ने जहां अखिलेश यादव व राहुल गांधी के बीच सीट बंटवारे पर उत्साह दिखाया वहीं सभी वक्ताओं ने एक सुर में गठबंधन धर्म का अनुपालन करने में कहीं से भी कोताही न बरतने की बात कही। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में चौक महानगर कार्यालय पर जुटे सभी पदाधिकारियों ने कहा कांग्रेस के साथ अब दिल से गठबन्धन साबित करने को हम सब तय्यार हैं। इफ्तेखार हुसैन ने कहा हम चाय पर चर्चा नहीं करेंगे पर चाह पर चर्चा ज़रुर करेंगे।कहा इलाहाबाद संसदीय सीट कांग्रेस के खाते में गई है लेकिन हम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ समन्वय स्थापित कर चुनावी जीत की रणनीति पर कार्य करेंगे और यही उम्मीद कांग्रेस पार्टी के नेताओं से रखते हैं कि वह फूलपुर संसदीय सीट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने में सहयोग करेंगे ।रवीन्द्र यादव रवि ने संचालन करते हुए विधानसभा व बूथ के कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ गोपनीय बैठक कर रणनीति बना कर एक एक घर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के विचारों व नीतियों को बताने मे जुट जाने का आह्वान किया। वहीं यह भी कहा की युवाओं को नौकरी और महंगाई के मुद्दों के साथ आम जन मानस के साथ केन्द्र व प्रदेश सरकार का झूठा वायदा तथा घर तोड़ो अभियान ही प्रमुख मुद्दा होगा।हम पीडीए के दम पर प्रदेश में भाजपा को संख्या के आधार पर आधा करने पर कार्य कर रहे हैं।बैठक में भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए गुलशन कुरैशी का नगर कार्यालय पर फूल माला पहना कर स्वागत किया गया वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों में श्रम प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव मयंक श्रीवास्तव , प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य घोषित हुए शिक्षक ऐरम रब्बानी , छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद सैफ का भी नगर कमेटी की ओर से फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि ,राजेश गुप्ता ,मोहम्मद ग़ौस ,सैय्यद मोहम्मद हामिद ,हरी ओम साहू , महेंद्र निषाद ,ऐरम रब्बानी ,मयंक श्रीवास्तव , महेश निषाद ,भोला पाल , हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,ओ पी पाल , मोहम्मद अज़हर ,ओ पी यादव , मोहम्मद युसूफ अंसारी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,पंकज साहू , मृत्युंजय पाण्डेय ,आलोक द्वबे ,मोहम्मद सैफ ,गुलशन कुरैशी ,सऊद अहमद , सैय्यद आसिफ हुसैन ,ताहिर उमर , सविता कैथवास ,आरती पाल , शिल्पी अग्रवाल ,अंकित कुमार नन्हे मंसूरी,दिलीप कुमार यादव ,दिनेश यादव , मोहम्मद हारून ,राम भवन यादव , लियाकत अली ,शाह आलम , राम आसरे आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments