प्रयागराज माहे शाबान की चौदह (रविवार)को शबे बरात का पर्व मनाया जाएगा है ऐसे में पुरखों की क़बरों पर इन दिनों मिट्टी चढ़ाने को लोग क़ब्रिस्तानों में क़ब्र खोदने वालों की मिन्नतें कर मिट्टी चढ़वा रहे हैं। रविवार को दरियाबाद ,चकिया बड़ी कर्बला व छोटी कर्बला,काला डाढ़ां ,अकेलवा आम ,तकिया क़ब्रिस्तान के साथ शहर भर को दर्जनो क़ब्रिस्तानों और दरगाहों पर रात भर लोग अपने पुरखों , वालिदैन और बुज़ुर्गदानो की क़ब्र को मोमबत्ती और रंगीन झालरों के साथ सुगन्धित अगरबत्ती जला कर उनकी मग़फिरत की दुआ करेंगे।रात भर तिलावत ए कलाम ए पाक होगी।शाम ढलने के साथ घरों में हलवे और खानों पर पुरखों की नज़्र वह फातिहा के बाद लोग क़ब्रिस्तानों का रुख करेंगे जो रात भर चलता रहेगा।वहीं दरियाबाद में रविवार को सैय्यद हैदर शीलू की ओर से इमामबाड़ा हुसैन अली खान में शबे विलादत इमाम मेहदी आखिरुज़्ज़मा पर जश्ने इन्तेज़ार की महफिल रात ९ बजे से होगी जिसमें इमाम ए जुमा सैय्यद हसन रज़ा ज़ैदी की सदारत और अनीस जायसी के संचालन में शहर के मानिंद शोअरा अपने अशआरों से महफिल को गुलज़ार बनाएंगे।वहीं नूर उल्ला रोड स्थित मदरसा जामिया इमामिया अनवारुल उलूम में रात्रि ८ बजे से मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी की सदारत में महफिल होगी।उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के एडवोकेट किताब अली ,हसनी हुसैनी फाउंडेशन के अध्यक्ष वज़ीर खां सहित सभी मातमी अन्जुमनो व तन्ज़ीमों के पदाधिकारियों ने नगर निगम ,जल संस्थान व बिजली विभाग से शबे बरात पर चौबिस घंटे निर्बाध रुप से बिजली ,जल आपूर्ति और क़ब्रिस्तानों इबादतगाहों व खानकाहों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और क़ब्रिस्तानों के पास व जायरीनों के गुज़रने वाले मार्गों पर साफ सफाई व चूना छिड़काव करने की मांग की है।
रविवार, 25 फ़रवरी 2024
शबे बरात पर रविवार को पुरखों की क़बरों पर होगा चराग़ां
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments