कौशाम्बी मुख्यमंत्री की अति महत्वपूर्ण योजना थाना समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व निरीक्षकों की लापरवाही के चलते न्याय के लिए फरियादी भटकते रहे लेकिन उसके बाद थाना समाधान दिवस में राजस्व लेखपाल नहीं पहुंच सके हैं थाना समाधान दिवस से गायब रहने वाले लेखपालों को समाचार लिखे जाने तक उप जिलाधिकारी ने निलंबित कर सूचित नहीं किया है जिससे उनकी भी लापरवाही इस मामले में सामने उजागर हो रही है लेखपालों का यह कारनामा शासन विरोधी है और उस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया तो लेखपालों पर कठोर कार्रवाई हो सकती है बताते चलें कि शनिवार 24 फरवरी को कोखराज थाने में समाधान दिवस पर बिना कोई लेखपाल की उपस्थिति नही रही जमीन के विवाद से संबंधित न्याय की उम्मीद लेकर थाना पहुंचे फरियादियों को लेखपालों की अनुपस्थिति में न्याय नहीं मिल सका थाना समाधान दिवस के अवसर पर लेखपालों की बड़ी लापरवाही के बाद फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ा थाना समाधान दिवस के मौके पर एसओ कोखराज इंद्र देव व इंस्पेक्टर राकेश कुमार व कानून गो सुरेंद्र की उपस्थिति में लोगों को सुना गया लेकिन लेखपालों के न होने से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही राजस्व कानून गो के मौजूद होने के बाद राजस्व के मामलों का निस्तारण नहीं हो सका है जिससे कानून गो की भूमिका सवालों के घेरे में है और खबर लिखे जाने तक कानून गो ने भी उप जिला अधिकारी को लेखपालों की लापरवाही से अवगत कराते हुए उन पर निलंबन की सिफारिश नहीं की है।
रविवार, 25 फ़रवरी 2024
Home
/
जनपद
/
थाना समाधान दिवस से गायब रहने वाले लेखपालों को समाचार लिखे जाने तक उप जिलाधिकारी ने निलंबित कर सूचित नहीं किया है
थाना समाधान दिवस से गायब रहने वाले लेखपालों को समाचार लिखे जाने तक उप जिलाधिकारी ने निलंबित कर सूचित नहीं किया है
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments