Breaking

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने अपनी सांसद निधि से किया 5करोड़ से अधिक विकास कार्यो का शिलान्यास

लखीमपुर। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस निकट कलेक्ट्रेट में अपनी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (सांसद निधि) से प्रस्तावित लागत लगभग 5 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने विकास खण्ड बिजुआ की ग्राम पंचायत ऐलनगंज में बांकेलाल के घर से अतुल के घर तक इण्टरलॉकिंग सड़क एवं निर्माण कार्य, विकास खण्ड बिजुआ की ग्राम पंचायत बेलवा मलूकापुर के ग्राम बेलवा में आशाराम भार्गव के घर से गोल्डेन मिश्रा के घर तक इण्टरलॉकिंग सड़क एवं निर्माण कार्य, विकास खण्ड बिजुआ की ग्राम पंचायत गढ़ैया में जंगलीनाथ बाबा स्थान के पास इण्टरलाकिंग व (चबूतरा 25ग्20 मी0) तथा इण्टरलाकिंग कार्य, विकासखण्ड निघासन की ग्राम सभा हरद्वाही के मजरा मथुरापुरवा में मेन रोड से सहनू थारू के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, विकासखण्ड निघासन की ग्राम सभा बनवीरपुर में पंचायत घर से राईस मिल गेट चौराहे तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड निघासन की ग्राम सभा खमरिया में पी.डब्लू.डी. सड़क से नागेन्द्र सिंह सेंगर घर तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड निघासन की ग्राम रहीमपुरवा में छोटेलाल के घर से संतोष लोधी के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क एवं दोनों तरफ नाली निर्माण कार्य, विकासखण्ड निघासन की ग्राम सभा सुथना बरसोला के तिकोनिया में शर्मा डाक्टर के घर से उमराव लाल के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड निघासन की ग्राम सभा बनवीरपुर में मुख्य मार्ग से नौबतराम की दुकान के आगे तक सी0सी0 सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, विकासखण्ड निघासन की ग्राम सभा मूड़ाबुजुर्ग के ग्राम गुलरीपुरवा में मंदिर के सामने पटरी का इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड निघासन की ग्राम सभा बरसोला कलां में मनोहर राठौर के घर से रामपाल के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, विकासखण्ड निघासन की ग्राम सभा लालापुर के ग्राम लालापुरवा में इन्द्र बहादुर के घर से कृषक समाज बाल विद्या मंदिर तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड बेहजम के ग्राम सोनौरा में लवकुश मिश्रा के घर से जगदीश भार्गव के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड बेहजम के ग्राम सभा सनिगवां में ग्राम भुड़हा में रामलखन के मकान से मुन्ना लाल के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड बेहजम के ग्राम मल्लपुर गड़रिया में रामभजन प्रजापति के घर से पुष्कर दीक्षित के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड लखीमपुर की ग्राम पंचायत लखीमपुर देहात के मोहल्ला गांधीनगर में शिवकुमार मिश्रा के घर से रामू शुक्ला के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, विकासखण्ड लखीमपुर के ग्राम कैमहरा में बी.बी. बाजपेई स्कूल से फरधान रोड अरूण मिश्रा के घर से होते हुए ग्राम पंचायत भवन कैमहरा तक इण्टरलाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, विकासखण्ड लखीमपुर की ग्राम पंचायत करनपुर में शमशान घाट बैठने के लिए बेंच, इण्टरलाकिंग एवं चबूतरा निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद लखीमपुर के पुलिस लाइन में विद्युत ट्रांसफार्मर निर्माण कार्य, विकासखण्ड लखीमपुर के ग्राम पिपरिया बाईपास में ग्लोबल रोड से चौधरी के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य, विकासखण्ड लखीमपुर के ग्राम नयागांव में राजेन्द्र शुक्ला के मकान से अशोक दीक्षित के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य, नगर पंचायत ओयल में मोतीपुर मार्ग पर स्थित शमशान घाट में इण्टरलाकिंग व बैठने के लिए बेंच का निर्माण कार्य, विकासखण्ड लखीमपुर के ग्राम सौठन में पं0 सवलिया प्रसाद द्विवेदी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी की मूर्ति के सामने से बालकराम वर्मा के मकान के पास सीमेंटेड रोड तक इण्टरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद लखीमपुर में जिला कारागार आवास गेट से मंदिर होते हुए जेल मार्ग तक इण्टरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य, वि0खं0 पलिया में पलिया-सम्पूर्णानगर रोड पर दुधवा तिराहे पर अग्रवाल नर्सिंग होम के पीछे ग्राम सभा पलिया देहात में मनोज गुप्ता के प्लाट से नीरज के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, वि0खं0 पलिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दनचौकी के मुख्य मार्ग से अस्पताल भवन तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड कुम्भी (गोला) के ग्राम सुहेला में पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में (6.00ग्9.00 मी0) एक शिक्षण कक्ष एवं बरामदा का निर्माण कार्य, विकासखण्ड कुम्भी (गोला) के ग्राम पंचायत परेली (सांसद आदर्श ग्राम) में प्रवीण श्रीवास्तव के घर से वेद प्रकाश कनौजिया के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड कुम्भी (गोला) के ग्राम पंचायत गोला देहात में मो0 अर्जुननगर कालोनी में निरविकार मिश्र के घर से सुरेश शुक्ला के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य, विकासखण्ड कुम्भी (गोला) के ग्राम घरथनिया में पप्पू के मकान से देवी मंदिर तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड कुम्भी (गोला) के ग्राम अमीरनगर में दिनेश शर्मा के घर से गजराज कश्यप के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड फूलबेहड़ के ग्राम कोरैया मुफरत में भूपराम वर्मा के घर से दिनेश वर्मा के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, विकासखण्ड फूलबेहड़ की ग्राम सभा पिपरागूम के ग्राम रायनगर में छोटकन्न यादव के घर से अटल बिहारी राय के घर तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य आदि प्रस्तावित लागत लगभग 5 करोड़ से अधिक के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। 
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’ एड0, सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, संजय मिश्रा, गंगाराम जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा भाजपा, आचार्य अनूप मिश्रा, शशांक अवस्थी, अटल बिहारी बाजपेई, अटल राय, रवि मिश्रा, वीरपाल मिश्रा, दीपक मिश्रा, कन्हैया गुप्ता, राजेन्द्र प्रजापति, अरूण मिश्रा, भैय्या लाल तिवारी, राहुल चौरसिया, सुरेन्द्र कश्यप, मयंक कश्यप, मधुकर आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments