Breaking

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

खीरी जिले को मिली कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन की सौगात

● जिले को मिली कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन की सौगात, गृह राज्यमंत्री और कृषि मंत्री ने किया लोकार्पण

● पीएम ने किसानों के खातों में भेजी पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त

लखीमपुर खीरी 28 फरवरी। बुधवार को जनपद खीरी के कृषि विज्ञान केन्द्र द्वितीय मझरा को प्रशासनिक भवन की सौगात मिली। जिले के किसानों को कृषि वैज्ञानिकों की सलाह सुगमता से मिलेगी। 

केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र 'टेनी' और उप्र के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल सिंह, सहायक महानिदेशक (कृषि प्रसार) डॉ. आरके सिंह, निदेशक भा.कृ.अनु.प.भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान डॉ आर विश्वनाथन, परियोजना समन्वयक डॉ दिनेश सिंह की उपस्थिति में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वितीय  मझरा के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मंत्रीगण ने कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े अफसर के साथ प्रशासनिक भवन के पूरे परिसर का अवलोकन करते हुए जरूरी जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर आयोजित किसान गोष्ठी और किसान वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार किसानो की आय बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य विभिन्न फसलो का पिछली सरकारों की तुलना में ज्यादा दिया गया है। सभी अनुदान किसानों के खाते में ऑनलाईन भेजा रहा है।बिचौलियों की भूमिका समाप्त कर दी गयी है।योजनाओं के लाभ सीधे किसानों को मिल रहे है। कृषि विज्ञान केन्द्रों की नई श्रृंखला ने किसानों को आधुनिक तकनीक के साथ उन्हें उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराने में मदद की है। कृषि विकास में कृषि विज्ञान केन्द्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इससे किसानों को लाभ हो रहा है। कृषि अनुसंधान जमीन तक पहुंचाने, अच्छी किस्मों के बीज किसानों को समय पर उपलब्ध कराने, उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत सफलता पाई है। 

कृषि मंत्री ने कहा कि जिले में किसानों को वर्ष 23-24 में 512 किसानों को सोलर पंप दिया गया एवम 376 किसानों का चयन कर लिया गया है। इनको भी इस वर्ष सोलर पंप का लाभ मिलेगा। 53 हजार 433 किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत इस वर्ष अबतक 05 करोड़ 92 लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया गया।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसे मजबूत करना हम सबका धर्म व कर्म है। पीएम द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के आह्वान पर सबके सहयोग से इसके सद्परिणाम सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने में प्रधानमंत्री मोदी का विजन और उनका दृढ़ संकल्प, केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं की स्वीकृति और मुख्यमंत्री योगी की ओर से उन सारी योजनाओं का क्रियान्वयन आज यूपी के सारे परिदृश्य को बदल रहा है। 

● इन किसानों को मिला योजनाओं का लाभ एवं सम्मान, खिले चेहरे

कार्यक्रम के दौरान सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रतापशाही और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के तहत लखविन्दर सिंह, श्रीमती कुलदीप कौर, करूणेश कुमार को कस्टम हायरिंग सेन्टर और किसान चन्द्रभूषण सिंह, श्रीमती मधुवाला, मंजू, अटलपाल सिंह, रीता देवी को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान संतलाल, ज्ञान प्रकाश,  सुशील कुमार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं जैव ऊर्जा नीति के तहत आशीष कुमार पाण्डेय, सुखप्रीत सिंह, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं- उत्थान महाभियान (पी०एम० - कुसुम) में लाभार्थी किसान श्याम कुमार को 5 एचपी० (ए०सी०), गुरुसेवक सिंह, सतनाम सिंह, संदीप कुमार को 2 एचपी0 (ए०सी०), खेत तालाब योजना के तहत मध्यम तालाब में सावित्री देवी, अनीता देवी, लघु तालाब में रामशंकर, मूलचन्द्र को मंत्रीगण ने सम्मानित किया।

● पीएम ने किसानों के खातों में भेजी पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त किसानों के खातों में भेजी। डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने बताया कि  इस योजना के तहत खीरी के 04 लाख 84 हजार 446 किसानों के खातों में 2000 प्रति किसान की दर से कुल 97 करोड़ 28 लाख की धनराशि ऑनलाइन उनके खातों में अंतरित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments