सुलतानपुर। पूर्व राज्यमंत्री के बेटे व उनके निजी गनर पर अखण्डनगर थाना के नेमपुर घाट के पास एक दुकान पर विपक्षियों ने फायरिंग कर दी। हमले में गनर गंभीर से घायल हो गया। उसे अम्बेडकरनगर मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अखण्डनगर थाना क्षेत्र के कुंदाभैरवपुर गांव निवासी पूर्व राज्यमंत्री राणा अजीत सिंह के बेटे अभिजीत प्रताप सिंह व उनके निजी गनर जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के बंधगांव निवासी 24 वर्षीय सुदीप सिंह नेमपुर बाजार में एक दुकान पर बैठे थे। बताया जाता है कि तभी उनके विरोधी पक्ष के कुछ लोग भी वहां आ गए। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई। फिर बात बढ़ गई। इसके बाद विपक्षियों ने अभिजीत व उनके निजी गनर सुदीप सिंह पर फायिरंग कर दी। रीढ़ में गोली लगने से सुदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अभिजीत बाल-बाल बच गए। फायरिंग होने के बाद वहां अफरातरफरी मच गई। वहां पर मौजूद लोगों की मदद से घायल सुदीप को अम्बेडकरनगर मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। अखंडनगर थानाध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है।
रविवार, 11 फ़रवरी 2024
पूर्व राज्यमंत्री के बेटे व गनर पर फायरिंग गनर रेफर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments