Breaking

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा का हुआ विस्तार, राष्ट्रीय महामंत्री बने जितेंद्र बच्चन, सुरेंद्र श्रीवास्तव को मिला हरियाणा का प्रभार

● अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री बने जितेंद्र बच्चन

● महासभा से हरियाणा का प्रभार संभालेंगे सुरेंद्र श्रीवास्तव

अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा ने राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में गाजियाबाद के जितेंद्र बच्चन को एवं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र श्रीवास्तव को मनोनीत कर नियुक्त पत्र जारी किया है। महासभा पदाधिकारियों एवं कायस्थ समाज के प्रबुद्धजनों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेंद्र माथुर की अनुमति उपरांत महासभा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मंजू माथुर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए महासभा नियमानुसार नियम और निर्देश के साथ लिखा आपका यह पद अवैतनिक रहेगा, आपको अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पदाधिकारीयों के निर्देशन तथा महासभा के नियमानुसार अपने क्षेत्र के सभी चित्रांश बंधुओं को संगठित कर उनके हितार्थ कार्य करना होगा। महासभा के नियमानुसार कार्य न करने पर या आपको अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर आपकी सदस्यता समाप्त कर उक्त पद से विमुक्त कर दिया जाएगा। एक माह में आपके द्वारा कार्यकारिणी गठित न करने पर आपका पद स्वतः ही समाप्त हो जाएगा आपका यह नियुक्ति पत्र 1 वर्ष के लिए वैद्य रहेगी 1 वर्ष पश्चात सदस्यता ग्रहण करनी होगी। 

उनके इस मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेन्द्र माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महादेव प्रसाद खरे, कंदर्प माथुर, डॉ0 अरविंद श्रीवास्तव, गजेंद्र माथुर, मंजू माथुर, सुरेश माथुर, अरविंद श्रीवास्तव राम, डॉ0 अमित श्रीवास्तव, गगन माथुर, बृजेश श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, यूपी अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments