उत्तर भारत में जबरदस्त शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मध्य भागों सहित क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम कोहरा छाए रहने के कारण इलाकों में दृश्यता कम हो गई। उत्तर प्रदेश के बरेली में दृश्यता सबसे कम 25 दर्ज की गई। बता दें कि ‘बहुत घना’ कोहरा उस स्थिति को कहते हैं जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है। 51 और 200 मीटर के बीच की दृश्यता को ‘घना’, 201 और 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 और 1,000 मीटर के बीच ‘उथला’ कहते हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में आज भी कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा और घने कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन तथा वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। वहीं, कश्मीर घाटी में शीत लहर के प्रकोप के साथ न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है और श्रीनगर की डल झील समेत जलाशयों में पानी जम गया है। राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को मंगलवार की सुबह तेज सर्द हवाओं का सामना करना पड़ा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में घना से मध्यम कोहरा छाया रहा। भारतीय रेलवे के अनुसार, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें एक से छह घंटे तक विलंबित हुईं।आईएमडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि मंगलवार रात 11:30 बजे, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया हुआ था, और पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ था। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान से सटे पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, दक्षिण असम और त्रिपुरा में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ दिखाई दे रहा है। आईएमडी ने एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट में लिखा, “पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान से सटे पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, दक्षिण असम और त्रिपुरा में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है।”
बुधवार, 3 जनवरी 2024
बारिश होने के आसार ... भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट read more
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments