Breaking

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

लायंस क्लब लखीमपुर उपकार सामाजिक सेवा और सहयोग के अद्वितीय कार्य कर रहा है - डा ईरा श्रीवास्तव

लखीमपुर। भीषण शीत लहरी में जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए जा रहे रैन बसेरों के लिए लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार द्वारा प्रदत्त कंबलों का सहयोग प्राप्त करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष डा ईरा श्रीवास्तव द्वारा लायंस क्लब लखीमपुर उपकार और इसके सदस्यों के प्रयासों और सेवा कार्यों की सराहना करते हुए लायंस क्लब के प्रति इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। 

सामाजिक सेवा और सहयोग के इस अद्वितीय अनुकरणीय कार्यक्रम में  लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के अध्यक्ष लायन डा रुपक टंडन, सचिव अनिल अग्रवाल, पूर्वाध्यक्ष सुरेंद्र तोलानी, राम मोहन गुप्त, कुलदीप गुप्ता, प्रसून टंडन, राज कुमार सक्सेना सहित विभिन्न साथी, पालिका कर्मी उपस्थित रहे।

● दक्ष बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदत्त कर पालिकाध्यक्ष ने किया ऊर्जित

लखीमपुर। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव ने मुस्कान सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र की संरक्षक होने के नाते प्रमाण पत्र वितरित किए...।
निर्बल आयवर्ग की महिलाओं व लड़कियों को स्वावलंबी बनाने बनाने हेतु ब्यूटीशियन व शिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाता है! प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी लड़कियों को आज प्रमाण पत्र वितरित किये गए ! 
शहर के विभिन्न मोहल्लो व गावों में मुस्कान सिलाई कढाई केंद्र के लगभग 21 केंद्र संचालित हैं जिनमें लगभग 200 लड़कियाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ! 
आज मुस्कान सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र की संरक्षक डॉ इरा श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी लड़कियों व महिलाओं को नगर पालिका सभागार में प्रमाण पत्र वितरित किए। 
कार्यक्रम में केंद्र की उपाध्यछ व मुख्य संचालिका शिवानी सैनी, प्रह्लाद सिंह, मुरारी लाल अमित सोनी व प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी लड़कियां उपस्थित रही।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments