● संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी अध्यक्ष एड0 आर्येन्द्र पाल सिंह के आवास पर बैठक के साथ प्रांतीय महासचिव के दो दिवसीय प्रवास का हुआ समापन
लखीमपुर। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा की प्रवास बैठक शाखाध्यक्ष एड0 आर्येन्द्र पाल सिंह के आवास पर संपन्न हुई। इस दौरान शाखा पदाधिकारियों एवं सदस्यों को परिषद के अवध प्रांत के महासचिव देवेन्द्र स्वरूप शुक्ला का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
महासचिव श्री शुक्ला ने परिषद की उपलब्धियों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संस्कृति शाखा में किये जाने वाले कार्यो के विषय मे बताया साथ ही सभी प्रकल्पों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शाखा उन्नति का मूल मंत्र भी दिया। इससे पूर्व बैठक में उपस्थित परिषद के क्षेत्रीय पदाधिकारियों का परस्पर परिचय सत्र चला, इस दौरान संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शाखा की तरफ से 16 होनहार बालिकाओं एवं 09 होनहार बालकों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है जो 97% अंक अर्जित कर कोटा में तकनीकी शिक्षा अर्जित कर रहे हैं। शाखा सचिव रुपाली शुक्ला ने शाखा की उपलब्धियों का क्रमवार ब्यौरा देते हुए बताया कि शाखा सदस्या शीलू कश्यप ने सहजन के पौधों को संरक्षित कर विशिष्ट कार्य किया है।
शाखाध्यक्ष श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए प्रवास में आये प्रांतीय महासचिव श्री शुक्ला का माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही स्मृति चित्र देकर श्री शुक्ला को सम्मानित भी किया। शाखाध्यक्ष श्री सिंह ने प्रांतीय महासचिव श्री शुक्ला की पत्नी प्रीति शुक्ला, भाविप लखीमपुर शाखा सचिव डॉ0 प्रदीप गुप्ता, समन्वयक एड0 रमेश चन्द्र वर्मा सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। शाखाध्यक्ष एड0 आर्येन्द्र ने संस्कृति शाखा के राष्ट्र, समाज व संस्कृति विकास के क्षेत्र में किये गए अतुलनीय कार्यो का उल्लेख किया। साथ ही वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, मैनीपुरवा गांव को गोद लेकर उसकी कायाकल्प जैसे अतुलनीय कार्यो को भी बताया।
बताते चलें परिषद के प्रांतीय महासचिव श्री शुक्ला खीरी जनपद के दो दिवसीय प्रवास पर थे। इससे पूर्व कल उन्होंने परिषद लखीमपुर खीरी शाखा द्वारा मितौली में आयोजित विशाल स्वास्थ्य मेला में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शाखा सेवियों व हेल्थ टीम का उत्साह बढ़ाया था। आज उनके प्रवास के समापन के अवसर पर यह महत्वपूर्ण बैठक थी। इस दौरान महासचिव श्री शुक्ला ने परिषद के नियमों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सभी शाखाएं आपसी सहमति से परिषद के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करें। प्रवास बैठक का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ।
इस अवसर पर एड0 अरविंद कुमार मिश्रा, नीलम गुप्ता, अनुज कुमार शुक्ला, शिशिर अवस्थी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, ज्योति सिंह, माला शास्त्री, मोनी पांडेय, विनीता त्रिपाठी, दुर्गेश कुमार गुप्ता, नरेश चन्द्र वर्मा, प्रांतीय संयोजक ( योग, नशामुक्ति), श्रीमती सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
● गत दिवस संपन्न हुई संस्कृति शाखा की महत्वपूर्ण बैठक
लखीमपुर। गत दिवस भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी की कार्यकारिणी बैठक कल शाखा के पदाधिकारी अनुज शुक्ला के आवास पर संपन्न हुई।
बैठक में पिहली कार्यवाही एवं उसकी समीक्षा के साथ प्रांतीय पदाधिकारियों के प्रवास एवं आगामी कार्यक्रम की चर्चा हुई। शाखा सचिव रुपाली शुक्ला के द्वारा पिछली कार्यवाही की पुष्टि हुई जिस पर सर्व सहमति से मान्यता। इस दौरान प्रान्तीय पदाधिकारियों का प्रवास शाखा अध्यक्ष एड0 आर्येन्द्र पाल सिंह के आवास पर दि० 08-01-24 को अपराहन 3:00 बजे से रादि होगा इसकी तैयारी पर बृहद चर्चा की गई। सचिव ने जानकारी देते हुए बताया आगामी कार्यक्रम 22 जनवरी के राम जन्म भूमि रामलला मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में फारेस्ट कालोनी के रामेश्वरम् नाथ मन्दिर में रामायण को आयोजन (सामूहिक) किया जाएगा। जिसका समापन विशाल भण्डारा के साथ होगा। शाम को सामूहिक दीप प्रवज्जलन किया जाएगा। सचिव ने आगे बताया कि खिचडी भोज - पिकनिक (पारिवारिक) 14 जनवरी को शाखा अध्यक्ष श्री सिंह के फार्म हाऊस पर किया जाएगा। इसके अलावा आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments