Breaking

सोमवार, 8 जनवरी 2024

लायन्स क्लब उपकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की ठिठुरती ठंड में दिया कंबल का संबल

लखीमपुर।  लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार द्वारा शहर में कंबल वितरण की सेवा की गयी जिसके अंतर्गत तीस हाथ रिक्शा चालकों और अन्य को कंबल प्रदान किये गये ।

भीषण शीत लहरी में जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से लायंस क्लब द्वारा चलाए जा रहे कंबल वितरण सहयोग सेवाअभियान के अन्तर्गत नगर के सदर चौराहे स्थित हनुमान मंदिर के निकट लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार द्वारा रिक्शा चालकों एवं अन्य को कंबल प्रदान किए गए। 

समय के जरूरत पर सेवार्थ किए गए कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर लायंस क्लब उपकार के अध्यक्ष लायन डॉक्टर रूपक टंडन, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार सक्सेना , पूर्वाध्यक्ष लायन अशोक गुप्ता, राम मोहन गुप्त, एच एस पाहवा, एड0 आर्येंद्र पाल सिंह, लायन डॉक्टर पूरन चंद भल्ला, राम गोपाल गुप्ता, गोपाल जी पुरी, अमर सिंह, कुलदीप गुप्ता, प्रसून टंडन, शिशिर अवस्थी, अनन्त टंडन सहित विभिन्न लायन सदस्य एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। 
लायंस के कंबल वितरण का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा जिसके अंतर्गत नगर पालिका रैन बसेरे एवं अन्य स्थानों पर भी कंबलों का सहयोग प्रस्तावित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments