Breaking

सोमवार, 8 जनवरी 2024

पद्यश्री योगेन्द्र बाबा की जन्मशताब्दी पर राष्ट्रीय विचार वेब संगोष्ठी संपन्न

उत्कर्ष ललित कला अकादमी की ओर से आयोजित वेब संगोष्ठी में तमाम शिक्षाविदों और कलाकारों ने किया प्रतिभाग 

शाहजहांपुर/बरेली। पद्यश्री योगेन्द्र बाबा के जन्मशताब्दी वर्ष पर आयोजित राष्ट्रीय विचार वेब संगोष्ठी में देश के तमाम शिक्षाविद् सामाजिक कार्यकर्ता और कलाकारों ने प्रतिभाग किया।
 ललित कलाओं को समर्पित मान्यता प्राप्त संस्था "उत्कर्ष ललित कला अकादमी" की ओर से कला ऋषि पद्यश्री योगेंद्र बाबा की जन्म शताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय विचार वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता पटना के पद्यश्री श्याम वर्मा ने की।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला और क्षेत्र प्रचारक पदम सिंह रहे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री हरिशंकर , संस्कार भारती दिल्ली के अखिल भारतीय सह कोषाध्यक्ष सुबोध वर्मा और उत्तराखंड संस्कार भारती के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश वर्मा रहे।
पद्यश्री वंशीधर मठपाल संस्थापक/ अध्यक्ष कला भूषण डॉ राजेन्द्र सिंह पुण्ढीर, प्रो आर ए अग्रवाल और प्रो आर एन मिश्रा के मार्गदर्शन और कार्यक्रम का संयोजन डॉ स्मिता तिवारी और सह संयोजन डॉ प्रज्ज्वल पुण्ढीर ने तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन उत्कर्ष ललित कला अकादमी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रंजन विषद ने किया।
जिसमें लखनऊ से ममता दीक्षित, डॉ सुनील सक्सेना, वाराणसी से डॉ सराज रानी, डॉ एस एस वोमनी,आगरा से डॉ बिन्दु अवस्थी, डॉ शार्दूल मिश्र, अलीगढ़ से डॉ अनीता वार्ष्णेय, डॉ हेमलता अग्रवाल, गढ़वाल से डॉ डी एल विष्ट, बरेली से डॉ अनुराधा आर्य, डॉ सारिका भारद्वाज, डॉ रागिनी मिश्रा, डॉ अनु महाजन, उमेश कुमार, श्री कृष्ण, परमानन्द, गोरखपुर से डॉ रेखा रानी, अयोध्या से डॉ सुनीता रानी, हरिद्वार से डॉ प्रीति गुप्ता, मुरादाबाद से डॉ पुनीता शर्मा, सिक्किम से डॉ दीपा राई, मुजफ्फरनगर से डॉ रजनीश गौतम, जालंधर से डॉ शैलेन्द्र, श्री नगर से डॉ एकता विष्ट, नोएडा से डॉ अनुपम मिश्र, गोला गोकर्णनाथ से डॉ रचना सक्सेना, शाहजहांपुर से डॉ प्रदीप वैरागी सहित तमाम तमाम शिक्षाविद् ,कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments