Breaking

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

अखिल भारतीय काव्य मंच के सौजन्य से आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने मचाई धूम

अखिल भारतीय काव्य मंच साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के फेसबुक पेज पर शानदार ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।संस्था के फेसबुक पेज पर रोज शाम 7 बजे ऑनलाइन एकल काव्य पाठ,ऑनलाइन कवि सम्मेलन और प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय साहित्यकारों,कवियों का साक्षात्कार विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं।संस्था के द्वारा 800 से अधिक एपिसोड का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका हैं।इसी श्रृंखला में विकास मिश्र के  संयोजन एवं स्वाती शर्मा के संचालन में ऑनलाइन कवि  सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश पाण्डेय ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में तरुणा पुंडीर, हेमंत अग्रवाल शामिल हुए।कार्यक्रम का आगाज स्वाती शर्मा की मां सरस्वती की वंदना से हुआ।तत्पश्चात हेमंत अग्रवाल ने लाजवाब काव्य पाठ किया।बेहतरीन शब्द संयोजन के साथ उनकी रचनाओं को खूब पसंद किया गया।
तरुणा पुंडीर ने नव वर्ष का स्वागत करते हुए शानदार काव्य प्रस्तुति से कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की और बेहतरीन काव्य पाठ से श्रोताओं को प्रभावित किया। तरुणा पुंडीर की रचना
"नया सूरज, नया-सा दिन,नया है साल अभिनंदन
नए वादे,नई कसमें, नए सुर ताल अभिनंदन
गुज़रते साल की यादें,सबक हर बार देती हैं
सभी का हो सुमंगल और उन्नत भाल अभिनंदन" को बहुत पसंद किया गया। स्वाती शर्मा की पंक्तियां *काव्य की संध्या है हुई, भक्ति,श्रृंगार, हास्य से सजी,
सुन्दर, सारगर्भित भई,कवियों के रास रंग से सजी।आत्मीय मन आनंदित झूमा, यू दर्शकों की ताह लगी।कहे! अखिल के मंच पर, विभूषित अद्भुत रस सजी को खूब सराहा गया। तकनीकी
सहयोग ममता बारोट ने निभाई।।पूरे कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी द्विवेदी अनमोल ,पंकज खरे ,निर्भय झा श्रोता और दर्शक के रूप में मौजूद रहें। 70 से अधिक श्रोताओं और दर्शकों ने पूरे लाइव सेशन के दौरान जुड़े रहें।अपनी सुंदर सुंदर प्रतिक्रिया से कार्यक्रम को सफल बनाया।स्वाती शर्मा के शानदार संचालन की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की।विकास मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ एक बेहतरीन कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments