प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना की चौकी सल्लाहपुर अंतर्गत जनवरी 28 जनवरी को नवाब हाशिम के बाग के समीप समय करीब 4:30 बजे एक रोड के किनारे खड़ी डंपर में पीछे से आटो टेंपो आकर भिड़ गई, टक्कर इतनी तेज थी कि आटो की में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि टेंपो में चालक को लेकर 8 लोग मौजूद थे स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा सभी घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वरूप रानी अस्पताल भेजवाया गया, जहां पर मोहम्मद अमान पुत्र रईस अहमद निवासी चायल थाना पिपरी कौशाम्बी उम्र 24 वर्ष, मंजू पत्नी श्यामलाल निवासी छोटा लालापुर चायल थाना पिपरी कौशाम्बी को डॉक्टरों की टीम द्वारा चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया ।जिसके बाद पुलिस ने नियमानुसार एसआरएन की तरफ से मर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम हेतु दाखिल कर दिया गया है अन्य घायल मंजू पत्नी स्वर्गीय पवन निवासी ग्राम डाही थाना पिपरी कौशाम्बी, रूपा पत्नी मनोज निवासी ग्राम काजू थाना चरवा कौशाम्बी, प्रभा पत्नी निरंजन निवासी छोटा लालापुर चायल थाना पिपरी कौशाम्बी, श्री राम पुत्र स्वर्गीय रामदेव निवासी चायल थाना पिपरी कौशाम्बी का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।
वहीं एक अन्य घायल शिव रघुवर पुत्र स्वर्गीय प्रभु निवासी मर्दानपुर थाना पूरामुफ्ती का कैंटोनमेंट आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस द्वारा की सूचना पर सभी के परिजन एसआरएन अस्पताल में पहुंच गए हैं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही में जुड़ गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments