● जर्मन होम्योपैथी रिसर्च सेंटर ने बांटी सेहत की नेमत
लखीमपुर। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में जर्मन होम्योपैथी रिसर्च सेंटर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ0 वी0बी0 धुरिया के सौजन्य से निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर लगाकर सेहत की नेमत बांटी गई।
बताते चलें यह मानवता का कार्यक्रम प्रति माह किया जाता है, जिसके तहत अब तक 500 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। आज का चिकित्सा जांच शिविर संस्कृति शाखा की चिकित्सा प्रभारी डॉ0 शालू कश्यप के निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
सिकुड़ती सर्दी में कुहरे के बीच संपन्न हुए इस शिविर में भारी ठंड के बावजूद सैकडों मरीजों ने शिविर पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। मरीजों के मधुमेह परीक्षण के साथ चिकित्सीय टीम ने अन्य प्राथमिक जांचे कर निःशुल्क दवाएं एवं उचित परामर्श भी दिया।
सेहत के साथ साथ खीरी जनपद में शाखाध्यक्ष एड0 आर्येन्द्र पाल सिंह की अगुवाई में संस्कृति शाखा शिक्षा, संस्कृति, समाज, सेवा आदि क्षेत्रों विकास के विशेष प्रयास कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments