इस बार बिहार में इतना आसान नहीं है नीतीश कुमार के लिए पाला बदलना जाति जनगणना और नौकरियों के बाद से युवा वर्ग, वंचित समाज में तेजस्वी यादव की अच्छी छवि बनी है। भाजपा राममंदिर बनने के बाद राम लहर से ओतप्रोत है…अगर नीतीश बाबू विधानसभा भंग करने की पहल करते हैं तो विधानसभा चुनाव में मुख्य मुक़ाबला भाजपा और राजद के बीच ही रहेगा केन्द्र और राज्य में अलग अलग पार्टी की सरकार होने की वजह से केन्द्र की योजनाओं का प्रचार प्रसार उस तरह से नहीं हो पाया है जैसा बग़ल के राज्य #यूपी में हुआ है। इसलिए केन्द्र में सरकार बनाने के लिए तो “मोदी जीत की गारंटी” और “मोदी सबके हैं” मगर राज्य में ये बात दूर की कौड़ी नज़र आती है। इसलिए बिहार की सियासत माशूक़ा के ज़ुल्फ़ों के पेंचों ख़म की तरह उलझी है…सुलझाने में वक़्त और सब्र दोनों ही लग सकता है…
रविवार, 28 जनवरी 2024
भाजपा राममंदिर बनने के बाद राम लहर से ओतप्रोत है
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments