Breaking

शनिवार, 27 जनवरी 2024

गणतंत्र दिवस : रेलवे स्टेडियम ऐशबाग में डीआरएम ने किया ध्वजारोहण

लखनऊ।  लखनऊ मण्डल में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग, लखनऊ में प्रातः 09.00 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने लखनऊ मण्डल के समस्त रेल अधिकारियों, कर्मचारियों व रेल उपभोक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। 

       राष्ट्रगान के पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेन्ट जान एम्बुलेन्स, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों एवं मण्डल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली।

       तदुपरांत मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी को अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करता हॅू, जो विषम परिस्थितियों में देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में अतुलनीय योगदान दे रहे है।  
       लखनऊ मण्डल अपने स्टेशनों पर यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस वर्ष लखनऊ मण्डल एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, जब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 07 जुलाई 2023 को 498 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले गोरखपुर जं0 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर शुभारभ्म किया जा चुका हैं 
       मण्डल की विशेष उपलब्धियों के संदर्भ में उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर-23 तक आरंभिक माल लदान से 208 करोड़ की आय हुई जो गत वर्ष की तुलना में 07 प्रतिशत अधिक है। मण्डल मंे आरंभिक यात्री आय 2154 करोड़ रूपये हुई जो गत वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। सघन टिकट जॉच अभियान के फलस्वरूप वर्तमान वित्त वर्ष में दिसम्बर माह तक रू0 53 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्त हुई। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मण्डल में स्कै्रप निस्तारण हेतु निर्धारित लक्ष्य 126 करोड़ था जिसके सापेक्ष में अब तक 159 करोड़ स्कैप का निस्तारण किया जा चुका है।    

       यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 06 अगस्त 2023 को अमृत भारत योजना के अन्तर्गत लखनऊ मण्डल क 04 स्टेशनों के पुर्नविकास का शिलान्यास किया। लखनऊ मण्डल के 19 स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। आधार भूत संरचना के विकास के क्षेत्र में पूर्वोत्तर रेलवे की पहली तीसरी लाइन गोरखपुर कैंट कुसम्ही के मध्य (09 किमी.) रेल लाइन कमीशन की गयी। इस वर्ष डालीगंज-मल्हौर (12 किमी.) तथा सरैया-बुढ़वल (49 किमी.) का दोहरीकरण तथा विद्युतीकृत लाइन पूर्ण कर यात्री यातायात के लिए खोल दिया है। लखनऊ मण्डल के सभी बड़ी लाइन खण्डों पर शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मण्डल में 71 पांिसंग गाड़ियांे के ठहराव के दौरान साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा हैं तथा 61 टेªनों में यात्रा के दौरान साफ-सफाई हेतु ओ.बी.एच.एस का प्रावधान किया गया है। 
      उन्होनंे कहा कि रेल संरक्षा, स्पेशल गाड़ियों का संचलन, रेलपथ का नवीनीकरण, आमान परिवर्तन, विद्युतीकरण, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के निरन्तर संरक्षण तथा यात्री सुविधाओं को उत्तम बनाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। 
      कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल सिगनल एवम दूरसंचार इंजीनियर श्री सत्यदेव पाठक ने स्वंय द्वारा रचित ’देशभक्ति गीत’-“मैने वचन लिया“ को संगीत और स्वर प्रदान किया।      

       इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा डॉग शो एवं भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा, सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये। सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शनों को देखते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने परेड में शामिल सभी अलग-अलग टुकड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार दिया।       
       इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा)  राजीव कुमार, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गातिशक्ति  राघवेन्द्र कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा  रूबी राय व पदाधिकारियों एवं सदस्याऐं तथा सभी समस्त शाखा अधिकारी, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी  राहुल यादव द्वारा किया गया।
       इसके पश्चात बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार तथा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी राय ने नवनिर्मित उद्यान वाटिका का उद्घाटन किया तथा चिकित्सालय में उपलब्ध रैन बसेरे में पुर्नविकास कार्यो का अवलोकन किया।

       कार्यक्रम के अन्त में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार तथा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी राय ने पदाधिकारियों तथा सदस्याओं ने रोगियों को फल वितरित किया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments