Breaking

शनिवार, 27 जनवरी 2024

सम्मान समारोह की आभा से दमका यूपी दिवस, बिखरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा

● विधायक सदर ने किया यूपी दिवस का समापन

● गन्ना, उद्यान स्टाल ने बिखेरा जलवा, बेसिक शिक्षा को मिला तीसरा स्थान, सम्मानित

● बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, परफॉरमेंस से प्रभावित लोगों ने दी स्टैंडिंग ओवेशन

लखीमपुर खीरी 26 जनवरी। यूपी दिवस पर जीआईसी ग्राउंड का मंच जहां एक ओर पुरस्कार व सम्मान समारोह की आभा से दमका तो वहीं सांस्कृतिक आयोजनों की छटा के साथ कविताओं की गूंज भी सुनाई दी। शुक्रवार शाम उप्र दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय उत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक योगेश वर्मा ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह संग मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि यूपी दिवस पर तीन दिवसीय सफल व भव्य कार्यक्रम पर डीएम-सीडीओ की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। योजनाओ में बेहतरीन प्रदर्शन से पूरे प्रदेश में आज खीरी का डंका बज रहा है। यूपी के लोगों ने कई क्षेत्रों में मिसाल कायम की और सम्मान बढ़ाने का काम किया। डबल इंजन सरकार ने विकास को जमीन पर उतारने का काम किया। आज देश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा। सरकार ने गरीबों की चिंता कर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया। खीरी आवास, शौचालय सहित कई योजनाओं में यूपी में नंबर वन है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी ने काफी तरक्की की। 

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि यूपी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज जो प्रस्तुतियां हुई हैं वह विद्यार्थियों के तपस्या की देन है। सभी प्रतिभागियों में एक अलग कलाकार देखने को मिला है। डीएम ने यूपी दिवस की शुभकामनाएं देकर जनपद वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सीडीओ के नेतृत्व में सभी अफसरों ने बेहतरीन कार्य किया, सभी प्रशंसा के पात्र हैं। विधायक ने डीएम और सीडीओ के साथ पीएम आवास योजना शहरी के छह लाभार्थियों को आवास के स्वीकृत पत्र, दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, शौचालय के लाभार्थियों को चेक एवं स्वीकृत पत्र, सहित विभिन्न योजना के लाभार्थियों को कई सौगात दी।

● बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, परफॉरमेंस से प्रभावित लोगों ने दी स्टैंडिंग ओवेशन

यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के श्रंखला के अंतिम दिन गणतंत्र दिवस पर परिषदीय स्कूल के बच्चों ने जवानों के परिवारों और देश की सेवा में उनके योगदान को याद करते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। परफॉरमेंस से प्रभावित होकर सभी लोगों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी। बेसिक शिक्षा परिषद के एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप कि दिव्यांग छात्राओं ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी।

● गन्ना, उद्यान स्टाल ने बिखेरा जलवा, बेसिक शिक्षा को मिला तीसरा स्थान, सम्मानित

यूपी दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन विधायक सदर ने डीएम, सीडीओ संग विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्टाल का अवलोकन कर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इन स्टालों में गन्ना को प्रथम, उद्यान को द्वितीय एवं बेसिक के स्टाल को तृतीय स्थान मिला। विधायक योगेश वर्मा, डीएम, सीडीओ के साथ तीनों स्टालों के अफसरो यथा डीसीओ वेद प्रकाश, डीएचओ मृत्युंजय कुमार, बीएसए प्रवीण तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

● इनकी रंग लाई मेहनत, हुए पुरस्कृत

विधायक योगेश वर्मा ने रामोत्सव, यूपी दिवस के सफल आयोजन के लिए डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी को सम्मानित किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को डीडीओ अरविंद कुमार, उपायुक्त संजय सिंह, डीपीओ भारत प्रसाद पुरस्कृत हुए। सामूहिक विवाह के सफल आयोजन को जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर और सहकारिता दिवस कार्यक्रम के लिए एआरसीएस रजनीश प्रताप सिंह सम्मानित हुए। माध्यमिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए 15 शिक्षकों को सम्मानित हुए। बेहतर कामकाज वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी सम्मान मिला। इसके अलावा जीआईसी-जीजीआईसी में गठित युवा पर्यटन क्लब सदस्यों (बालक एवं बालिका) वर्ग में पोस्टर डिजाइनिंग, जिला पर्यटन लोगो और हाफ मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। युवा पर्यटन क्लब में शामिल प्रवक्ता, जीजीआईसी दीपिका वर्मा, रंजना वर्मा, सहायक अध्यापक विष्णु दत्त,प्रवक्ता, जीआईसी सैय्यद मो. एज़ाज़  को भी सम्मान मिला।

● खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

उप्र दिवस पर जिला खेल कार्यालय द्वारा खेल निदेशालय के निर्देशन, जिला प्रशासन के सहयोग से जनपदीय कबड्डी बालिका वर्ग, खो-खो बालिका वर्ग, वालीबाल बालक वर्ग, एथलेटिक्स बालक-बालिका वर्ग प्रतियोगिताए हुई, जिसमें एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक वर्ग-100 मी0 दौड़- प्रथम महेश, द्वितीय कपिल, तृतीय रोमिल, 400 मी0 दौड- प्रथम मुकर्रम, द्वितीय विनय, तृतीय इमरान, 1500 मी0 दौड- प्रथम सत्यम्, द्वितीय कुलदीप, तृतीय दिलीप केवट, गोला फेंक- प्रथम श्रवण, द्वितीय मुअज्जम खान, तृतीय आयान वेग, लम्बीकूद- प्रथम विकास, द्वितीय अभिषेक, तृतीय जितेन्द्र, बालिका वर्ग-100 मी0 दौड़- प्रथम अर्पूवा सिंह, द्वितीय इरम सिद्दिकी, तृतीय दीपांजली, 400 मी० दौड- प्रथम अकविन्दर कौर, द्वितीय अम्बका, तृतीय सारंगा, 1500 मी० दौड़- प्रथम सारंगा, द्वितीय शीतल, तृतीय करीना, गोला फेंक : अनन्या मिश्रा, द्वितीय इरम सिद्दिकी तृतीय जूही देवी लम्बी कूद प्रथम प्रतिष्ठा यादव, द्वितीय अकविन्दर कौर तृतीय रोली मित्रा, खो-खो खेल में विजेता नकहा एवं उपविजेता सनातन धर्म विजयी रही। कबड्डी खेल में विजेता रामपुर फुलैया (मैलानी) बाँकेगंज, लखीमपुर एवं सनातन धर्म उपविजेता रही, वहीं वालीबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम स्टेडियम, लालपुर रही। जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments