प्रयागराज। राम जन्म भूमि तीर्थ द्वारा पूजित अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में रविवार को निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान डीजे पर बज रहे धार्मिक संगीतों पर शोभायात्रा के शामिल महिलाएं, बच्चे और युवा थिरकते दिखे।सभी का उत्साह देखते बनता था। राम जानकी की भव्य झांकी एवं जयकारे लगाते लोगों के हुजूम को देखने के लिए शहर के मुख्य मार्गों के दोनों ओर लोग कतार बद्ध खड़े दिखे। कलशों को फूलों से सजाया गया। वटुकों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी की आरती उतारी गई।आरती उतारकर आशीर्वाद लिया इसके बाद सभी कलश को सजी हुई खुली जीप में रखा गया। यात्रा एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज प्रयागराज से प्रारंभ होकर जॉनसन गंज चौराहा होते हुए हीवेट रोड , साउथ मलाका सब्जी मंडी, चंद्रलोक सिनेमा चौराहा, डी॰रोड होकर कोठापार्चा, डाट का पुल होते हुए आर्य कन्या चौराहा, मुट्ठीगंज चौराहा, राम भवन चौराहा, सुलाकी चौराहा से बताशा मंडी से नीम का पेड़, घंटाघर चौराहा होते हुए वापस एंग्लो बंगाली कॉलेज पर समाप्त हुई। मुख्य मार्गों पर कई जगह समाज के लोगो ने पुष्पवर्षा करके यात्रा का स्वागत व वंदन किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी विद्याचेतन जी महाराज नैमिसारण्य (सीतापुर), परम हंस योगी श्री राजकुमार जी महाराज, काशी प्रांत के सह प्रान्त प्रचार श्रीमुनीश जी, सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री संजीव जी, प्रयाग विभाग प्रचारक श्री आदित्य जी, सह विभाग कार्यवाह श्री आशीष जी, विभाग सेवा प्रमुख श्री वीर कृष्ण जी, मा. भाग संघचालक गोपाल अग्निहोत्री जी, भाग कार्यवाह मनोज जी, भाग प्रचारक आकाश जी, विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत के अध्यक्ष के पी सिंह जी, उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल जी, विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्री अंशुमान जी, कार्यक्रम संयोजक श्री चारुमित्र जी, विभाग प्रचार प्रमुख श्री वसु जी, भाग प्रचार प्रमुख श्री कृष्ण मनोहर जी सहित विचार परिवार के लगभग दो हजार कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
सोमवार, 1 जनवरी 2024
प्रयाग दक्षिण भाग की पूजित अक्षत-कलश शोभा यात्रा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments