Breaking

सोमवार, 1 जनवरी 2024

शाहजहांपुर / कवितापाठ के साथ नवीन बार भवन सभागार पुवायां में हुआ नववर्ष का आगाज़

● मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ 

हम विजय के गीत गढ़ते जा रहे हैं 
.........गुनगुनी धूप खिल जाने दो।

पुवायां,शाहजहांपुर। बार एसोसिएशन पुवायां के तत्वधान में नवीन बार भवन सभागार में नववर्ष के उपलक्ष में साहित्यकार सम्मान समारोह एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी संजय कुमार कुमार पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि सगीर अहमद ने माता सरस्वती के चित्र के समक्ष प्रज्ज्वलन एवं पूजन अर्चन कर किया।
सरस्वती वंदना पाठ अधिवक्ता कवि आर्यन श्रीवास ने किया।
इस अवसर पर बहुविधा के कवि अरविन्द पण्डित ने कविता पाठ करते हुए कहा,
" इबारत प्यार की फ़िर नफरतों पर लिख दो, जरूरत हो सभी की पूर्ण हर इनकार पर लिख दो।
कोई भी दुश्मनी की बात न सोचे, जहां में अब न कोई आसियां जल पाये,हर अंगार पर लिख दो।।"
कवि रामबाबू शुक्ला ने नव वर्ष पर अपनी पंक्तियां कुछ इस तरह प्रस्तुत की," जो बीत गया इतिहास हुआ ,मत याद करो बीते पल को।
मत याद करो बीती बातें ,मत याद करो बीते कल को ,
इस नए वर्ष में खुशियों से सारा आंचल भर जाएगा, नव वर्ष आपके जीवन में उत्कर्ष नया फिर लायेगा।।
राष्ट्रवादी कवि और साहित्यकार डॉ प्रदीप वैरागी ने नववर्ष पर ऊर्जा का संचार करते हुए  अपनी रचना कुछ इस प्रकार प्रस्तुत की,
" हारकर भी जीत मढ़ते जा रहे हैं।
चल रहे अविराम बढ़ते जा रहे हैं। हौसले धरती से अंबर चढ़ चुके हैं, हम विजय के गीत गढ़ते जा रहे हैं।।
अधिवक्ता कवि आर एल श्रीवास ने कहा," नव-वर्ष खड़ा है द्वारे पर,इसको अंदर आने दो,
बहुत सर्द हो चुके हैं रिश्ते,
गुनगुनी धूप खिल जाने दो।।

इस अवसर पर बार संघ के अध्यक्ष जयशंकर अवस्थी और महामंत्री प्रभाकर मिश्रा ने उपस्थित साहित्यकार कवियों को माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का प्राथमिक संचालन विमल श्रीवास्तव एडवोकेट और संचालन कवि रामबाबू शुक्ला ने किया। आभार बार संघ के अध्यक्ष जयशंकर अवस्थी और महामंत्री महामंत्री प्रभाकर मिश्रा ने व्यक्त किया।
मंचासीन अतिथियों में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय नायब तहसीलदार अमित कुमार और सगीर अहमद , अरुण सक्सेना एड. विनय मिश्रा, नीतू बाजपेई एड.,ओपी मिश्रा एड, अध्यक्ष जयशंकर अवस्थी, महामंत्री प्रभाकर मिश्रा, विमल श्रीवास्तव एड, श्रीकांत बाजपेई की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रबुद्ध श्रोताओं में प्रमुख रुप से अवनीश सिंह चौहान, राजीव शर्मा , महेश पटेल, जयंत गुप्ता ,चंद्रशेखर शुक्ला,सुभाष शुक्ला, विश्वराज सिंह एड, सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments