Breaking

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

यूपी दिवस को भव्य स्वरूप देने के लिए खीरी के अफसरों ने दिया तैयारियों को अंतिम रूप

लखीमपुर खीरी 23 जनवरी। .....आइए जीआईसी ग्राउंड और लीजिए यूपी दिवस का आनंद। जी हां खीरी में इस बार उत्तर प्रदेश दिवस 2024 को उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ मनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। बुधवार को 11 बजे यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आगाज होगा।

मंगलवार की दोपहर सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने यूपी दिवस कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सभी तैयारियों का बारीकी से पड़ताल की, निर्देश दिए आयोजन में किसी तरह की कोई कमी ना रहे, इसे सभी संबंधित अफसरों द्वारा सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम पंडाल, विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लगाए गए स्टालों की तैयारियां परखी। संबंधित विभागवार लगने वाले स्टालों के विषय में गहन पूछताछ की। निर्देश दिए कि यहां सरकारी योजनाओं का संगम हो, यहां न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी दे बल्कि छूटे हुए पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ कर उनका भविष्य संवारे।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर आयोजित यूपी दिवस को दिव्य और भव्य बनाने में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व एवं सीडीओ अनिल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सभी सरकारी विभागों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान सभी विभागीय अफसर अपने स्टालों पर मौजूद नजर आए। निर्देश दिए कि बुधवार को सभी कार्मिक एवं जिम्मेदार लोग समय से अपने उत्तरदायित्व का सम्यक निर्वाहन करेंगे। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह यूपी दिवस को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। कार्यक्रम के संयोजक डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने बताया कि नगरवासियों के यूपी दिवस में शामिल होने से इस आयोजन को चार चांद लगेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments