Breaking

सोमवार, 1 जनवरी 2024

प्रयागराज / लोकबन्धू राजनारायण व बाबू जवाहर सिंह की पुन्य तिथि पर सपाईयों ने किया पुष्प अर्पित

प्रयागराज समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में लोकबन्धू राजनारायण व बाबू जवाहर सिंह यादव की पुन्य तिथि पर जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गए वहीं उनके योगदान पर चर्चा भी कि गई। इफ्तेखार हुसैन ने डॉ लोहिया के नेतृत्व में समाजवादी आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले लोकबन्धू राजनारायण आज़ादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले व जनता पार्टी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहकर गांव गांव तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए प्रख्यात महान नेता को याद किया। महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने कहा 31दिसम्बर 1986 को लोकबन्धू राजनारायण के निधन पर उनकी ज़िम्मेदारी को स्व मुलायम सिंह यादव ने आगे बढ़ाया और दबे कुचले लोगों की आवाज़ बने।नेता द्वय ने पूर्व जिलाध्यक्ष व एम एल सी बाबू जवाहर सिंह के प्रति भी पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कि।इस अवसर पर सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि , अमरनाथ मौर्य ,हरी ओम साहू ,रवि गुप्ता ,मृत्युंजय पाण्डेय , हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,संतोष कुमार निषाद ,मोहम्मद अज़हर ,राजू प्रजापति ,सुधीर निषाद ,अरविंद निषाद ,आलोक द्वबे , रणजीत ,विनय यादव , सैय्यद आसिफ हुसैन ,ताहिर उमर , दिनेश प्रजापति ,इंदू यादव ,दुर्गा यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments