● नवनिर्मित माघ मेला रिजर्व पुलिस लाइन्स का हुआ शुभारंभ, मानसरोवर सभागार में कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण प्रारंभ
प्रयागराज माघ मेला - 2024 को सकुशल निर्विघ्न संपन्न कराए जाने हेतु आज श्री रमित शर्मा IPS पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा नवनिर्मित रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया गया और मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर मान सरोवर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS के द्वारा सभी अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभागार में उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा माघ मेला 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को सच्ची निष्ठा व लगन से कर्तव्य पालन हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए श्रीमान ने बताया कि सभी अधिकारी कर्मचारीगण अपना शत-प्रतिशत योगदान दें, जिससे मेले को निर्विघ्न संपन्न कराया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments