Breaking

रविवार, 31 दिसंबर 2023

भदोही / पक्के पुल के समर्थन में हजारों कोनियावासी उतरे सड़क पर, किया पैदल मार्च

भदोही जनपद के आयरलैंड कहे जाने वाले कोनिया क्षेत्र को पक्के पुल से जोड़ने , शिलान्यास को लेकर रविवार को धनतुलसी से सीतामढ़ी गेट तक 15 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च करते हुए क्षेत्र के नागरिकों ने आम चुनाव के पहले पक्के पुल का शिलान्यास करने की शासन प्रशासन से मांग के आशय का पत्र एसडीएम ज्ञानपुर को, सीओ प्रभात रॉय, थाना अध्यक्ष गीता राय की उपस्थिति में सौंपा। कोनिया के नागरिकों ने 15 किलोमीटर लंबे  पैदल मार्च में हजारों लोगों को इकट्ठा करके अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलन्द किया,आज की इस विशाल रैली में हजारों लोग पैदल दो पहिया चार पहिया के साथ हाथों में झंडा बैनर पोस्ट लेकर लाउडस्पीकर के साथ सुबह 10:00 बजे धनतुलसी से सीतामढ़ी के लिए निकले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हजारों लोगों का यह कारवां धनतुलसी यूनियन बैंक से जब चला तो सडके जनता के हुजूम से पट गई, पुरी रोड भर गई ,पैदल चलने तक को जगह नहीं बची। बड़ी भीड़ पक्के पुल के समर्थन में आज की हुंकार रैली में देखने को मिली, खास करके युवाओं, व्यापारियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
बता दें कि धनतुलसी डेंगुरपुर गंगा घाट पर पीपा पुल के स्थान पर पक्के पुल की मांग लम्बे समय से चली आ रही है, हर बार चुनावों के पहले राजनीतिक दलों के नेता वादा तो करके जाते है, लेकीन चुनाव बाद सब दावों की हवा निकल जाती है, योगी सरकार के दिग्गज उप मुख्यमंत्री के पी मौर्या, राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे सहित कई बड़ी हस्तियों ने सार्वजनिक रुप से पक्का पुल निमार्ण की बात कही है। इस बार आम चुनाव के पहले 20 से ज्यादा गांव के पचास हजार नागरिक चुनाव पूर्व पक्का पुल शिलान्यास नहीं तो मतदान बहिष्कार करने की घोषणा कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments