प्रयागराज । युवाओं ने पत्थर गिरजाघर में प्रदर्शन कर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों को तत्काल भरने को लेकर आवाज बुलंद की। 32 दिनों भीषण ठंड में अनवरत जारी धरना के क्रम में आज युवा दिवस के मौके पर युवाओं के युवा मंच के बैनर तले घंटों चले प्रदर्शन व सभा के उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एसीएम द्वितीय तपन मिश्रा को सौंपा गया। इस दौरान युवाओं ने वाजिब सवालों को हल करने को लेकर सुनवाई न होने से प्रशासन से नाराजगी जताई और बेमियादी धरना जारी रखने का ऐलान किया। एमसीएम द्वितीय ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक को शासन को प्रेषित करने और युवाओं की मांगों पर शासन के निर्णय से जल्द अवगत कराने का आश्वासन दिया गया। मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्रक में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 6 लाख रिक्त पदों को तत्काल भरने के अलावा प्रमुख रूप से शिक्षा सेवा आयोग का 30 जनवरी तक विधिवत गठन, टीजीटी पीजीटी विज्ञापन में 25 हजार रिक्त सीटें शामिल करने, एलटी व प्रवक्ता जीआईसी, प्राथमिक शिक्षक भर्ती, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 46 हजार बीपीएड शिक्षकों के लिए नियमित भर्ती, माध्यमिक विद्यालयों में योगा के 5 हजार पदों के प्रस्ताव पर अमल करने, समूह 'ग' व तकनीकी संवर्ग समेत अन्य विभागों में रिक्त पदों को तत्काल विज्ञापित करने, सभी भर्तियों में न्यूनतम 3 साल उम्र सीमा में छूट, सभी लंबित भर्तियों को चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पूरा करने जैसे सवालों को हल करने की मांग की गई।युवा दिवस के मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार के सरकारी नौकरी व रोजगार सृजन के दावे सच्चाई से परे हैं। देशी विदेशी कंपनियों द्वारा निवेश के दावे अभी तक हवा-हवाई ही साबित हुए हैं। प्रदेश से वास्तव में पूंजी और श्रम दोनों का पलायन तेजी से बढ़ा है जोकि सरकार के दावों की असलियत को उजागर करने के लिए पर्याप्त है। इस मौके पर युवाओं ने चेतावनी भी दी कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ जारी रहा तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। प्रस्ताव लेकर रोजगार समेत ज्वलंत मुद्दों को लेकर बने एजेंडा यूपी का समर्थन किया गया और 17 जनवरी को लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में युवा प्रतिनिधियों के शामिल होने का भी निर्णय लिया गया।इस मौके पर संयुक्त युवा मोर्चा केंद्रीय टीम सदस्य राजेश सचान, युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह, पीयूसीएल के मनीष सिन्हा, बीपीएड मोर्चा के अंशुमान सिंह, एलके चौधरी, अर्जुन प्रसाद, अजय गौतम, सुधीर कुमार, पुष्प राज सिंह, प्रदीप चौधरी, जंग बहादुर पटेल, विजय मोहन पाल, राम सागर चौधरी, रूपा देवी, सुनीता प्रजापति, अनिल कुमार सिंह, बृजेश पटेल, रमेश यादव, निशा कुशवाहा, इमरान अंसारी, राजेश यादव, हरिश्चंद्र सैनी समेत सैकड़ों युवा शामिल रहे।
शनिवार, 13 जनवरी 2024
6 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए युवाओं ने प्रदर्शन कर बुलंद की आवाज

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments