Breaking

शनिवार, 13 जनवरी 2024

विहिप् पदाधिकारी प्रकाश वैश्य ने साकेत बस्ती में अक्षत के साथ दिया आमंत्रण कॉर्ड

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर  पूरे भारतवर्ष में बड़ा ही जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है।  संघ एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए गए अभियान के तहत प्रत्येक जनपद में कार्यकर्ता घर-घर जाकर अक्षत और आमंत्रण पत्र स्वयं अपने हाथों से दे रहे हैं। आपको बताते चले कि आमंत्रण के निमित्त अक्षत देने की परंपरा प्राचीन काल से भारत देश में है किसी को किसी भी शुभ कार्य  के लिए आमंत्रित किया जाता है तो सम्मान स्वरूप उन्हें अक्षत देकर आमंत्रित किये जाने को प्राचीन परम्परा रही है।  अपनी इसी प्राचीन परंपरा को निभाते हुए प्रश्नगत अभियान के तहत अभियान के तहत धर्म नगरी प्रयागराज में भी संघ एवं विहिप् कार्यकर्ता घर-घर मोहल्ले- मोहल्ले गली- गली जाकर अक्षत एवं आमंत्रण पत्र दे रहे हैं ।यह सही है कि  परिस्थितियों के कारण  22 जनवरी  को एक साथ सब लोग वहाँ नहीं पहुंच सकते लेकिन अक्षत और आमंत्रण पत्र देने का मतलब यह है कि उक्त तारीख के बाद आप लोग कभी भी वहां पहुंचकर राम लला के दर्शन कर सकते हैं ।आज सम्मान सहित 
अक्षत देकर भारत की प्राचीन परंपरा को  निभाया जा रहा है ।इसी कड़ी में श्री  राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गृह संपर्क अभियान, त्रिवेणी प्रखंड के संयोजक प्रकाश वैश्य 
साकेत बस्ती गए और बहुत अधिक संख्या में लोगों से संपर्क किया ।उनके घर गए उन्हें अच्छत और आमंत्रण पत्र प्रदान किया। श्री प्रकाश जी के हाथों सम्मान सहित अक्षत और आमंत्रण पत्र पाकर लोग बहुत ही भावुक हो गए और कहा कि हम 22 कैबतो नहीं पहुंच पाएंगे सकेंगे लेकिन हमारा हृदय वही रहेगा।उसके बाद जब भी अवसर मिलेगा हमारा पूरा प्रयास रहेगा की परिवार सहित जाकर भगवान श्री राम लला के दर्शन करें और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बनाए गए  मंदिर को देखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments