कौशांबी। बिहार के जन्मे पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी का मंझनपुर एक तमन्ना पैलेस नहर रोड़ कार्यक्रम का आयोजित करके कर्पूरी ठाकुर की 100 वी जयंती मनाई गई। जिसमे जिला कौशाम्बी के नाई समाज के लोगो ने जिला मुख्यालय मंझनपुर में एकत्रित हो करके भारत रत्न से नवाजे जाने वाले कर्पूरी ठाकुर की जयंती में बड़ी संख्या और बड़ी धूमधाम से मनाई गई। समाज के गरीब और असहाय लोगो के लिए शिक्षा और पर्यावरण के लिए ऊषा फाउंडेशन योजना चलाई गई है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे दीपक ठाकुर नंदवंशी जो कर्पूरी ठाकुर संस्थान इटावा प्रमुख को स्मृति चिन्ह भेंट की गई। इस कार्यक्रम में राम लोचन सेन , राजेन्द्र सेन , कन्हैया शर्मा , घनश्याम सेन , सीताराम सेन (मास्टर साहब) , अमन शर्मा , डॉ. वीरेंद्र सेन , रवि भैया , नितेश सेन, दीपक सेन , महेंद्र सेन, आशीष नंदवंशी (चित्रकूट) सौरभ सेन, मोहित कुमार, गोलू सेन आदि जयंती समारोह में शामिल हुए।।
गुरुवार, 25 जनवरी 2024
Home
/
जनपद
/
सेन शर्मा सविता समाज के लोगो ने पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई 100 वी जयंती
सेन शर्मा सविता समाज के लोगो ने पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई 100 वी जयंती

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments