महराजगंज अखिल क्षत्रिय महासभा जनपद इकाई- महराजगंज एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद- महराजगंज के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि गायत्री मंदिर से अटल चौराहा नौतनवा महराजगंज तक कैंडल मार्च निकालकर अर्पित की गई ।वक्ताओं ने कहा कि गोगामेड़ी क्षत्रिय समाज ही नहीं ,सर्व समाज एवं सनातन धर्म के रक्षक थे। अन्याय के विरुद्ध हमेशा लड़ने के लिए तत्पर रहते थे और लड़ते रहते थे ।जिस प्रकार से गोगामेड़ी की हत्या निर्मम रूप से की गई है सर्व समाज इसकी घोर निन्दा करता है तथा अभियुक्तों को अविलंब फांसी की सजा दिलाने तथा इस निर्मम हत्याकांड की जांच सीबीआई द्वारा कराकर उसका पर्दाफाश कर संलिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति जी एवं माननीय प्रधानमंत्री जी से करता है । अंत में 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय गोगामेडी एवं अजीत सिंह राजावत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह मनोज कुमार त्रिपाठी ,रविंद्र त्रिपाठी ,चिरंजीवी पांडे,जितेंद्र जायसवाल ,अभिषेक पांडे ,सिद्धनाथ सिंह सत्य प्रकाश सिंह विनय सिंह ,राजेश मिश्रा ,लक्ष्मीकांत ,आदित्य प्रताप सिंह ,अमित त्रिपाठी ,सुरेंद्र सिंह एडवोकेट अमित सिंह ,राजन सिंह, कार्तिकेय प्रताप सिंह ,वीरेंद्र त्रिपाठी ,गिरिजा शंकर पांडे, मुन्नू पांडे,बृजमोहन मिश्रा,सुधीर मिश्रा, सुधीर पांडे , जैसराम चौधरी ,संतोष चौधरी सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे.
गुरुवार, 14 दिसंबर 2023
Home
/
जनपद
/
महराजगंज / अ.भा. क्षत्रिय महासभा एवं अ.भा ब्राह्मण एकता परिषद ने कैंडल मार्च निकाल कर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दी श्रद्धांजलि
महराजगंज / अ.भा. क्षत्रिय महासभा एवं अ.भा ब्राह्मण एकता परिषद ने कैंडल मार्च निकाल कर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दी श्रद्धांजलि
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments