Breaking

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

कौशाम्बी / महामहिम राज्यपाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर फल एवं बच्चो को चॉकलेट वितरित किया, किये शीतला माता के दर्शन

महामहिम राज्यपाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर फल एवं बच्चो को चॉकलेट वितरित किया।

कौशाम्बी प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी जिला अस्पताल पहुॅचकर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते हुए परिजनों को फल एवं बच्चो को चॉकलेट वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने टीबी वार्ड में जाकर टीबी मरीजों को पोषण किट तथा फल की टोकरी वितरित किया एवं अन्य मरीजों को भी फल की टोकरी वितरित किया।महामहिम राज्यपाल जी ने एमसीएच विंग में सर्जिकल वार्ड में भर्ती महिला मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी एवं उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाआें की जानकारी प्राप्त करते हुए फल की टोकरी वितरित किया इस अवसर पर सांसद विनोद सोनकर, अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

● यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कड़ा धाम में माता शीतला के किए दर्शन

कौशाम्बी यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन शक्तिपीठ कड़ा धाम पहुंची,उन्होंने कड़ा धाम में माता शीतला के मंदिर पहुंचकर माता शीतला के दर्शन किए,इस दौरान कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर, जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य एवम पूर्व विधायक साथ में मौजूद रहे।
शीतला धाम में शीतला माता के दर्शन एवम पूजन के पश्चात राज्यपाल थुलगुला आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची,उन्होंने बच्चो से मिलकर प्यार जताया और उन्हे उपहार भी दिए।इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments