Breaking

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने चार सौ तीस लोगो की मिटाई भूख

सुल्तानपुर जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के  तत्वावधान में अध्यक्ष मेराज अहमद खान के अगुवाई में हर दिन  निःशुल्क भोजन स्वाशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव जिला चिकित्सालय में इलाज करा रहे मरीजो और उनकी देखरेख कर रहे तीमारदारों को और सुल्तानपुर रेलवेस्टेशन पर भूखे यात्रियों एव जरूरतमन्दों को मुफ्त खाना बांटने का सिलसिला लगातार चल रहा है।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि खाने की असली कीमत हम और आप क्या बतायेंगे,इसकी असली कीमत तो केवल भूखा ही बता सकता हैं.संघ के कार्यकर्ताओं के कड़ी मेहनत से स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन तैयार किया जाता है । मेन्यू में  अरहर की दाल सब्जी रोटी चावल शामिल थाली तैयार की गई थी। जिसमे 280 लाभर्थियों को अस्पताल में और 150 लाभर्थियों को रेलवेस्टेशन पर कुल 430 लाभार्थियों ने मुफ़्त भोजन का लाभ ग्रहण किया।मेडिकल के कालेज में फिजीशियन डॉ अनिल कुमार ने थाली देकर मुफ़्त भोजन वितरण का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि भूखें जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराना बहुत बड़ा सामाजिक और परोपकार का कार्य है मैं देख रहा हूँ संघ नित्य ऐसा नेक काम कर रहा जो लोग ऐसा नेक काम करते है ईश्वरीय गुणों से भर जाते है।  
दूसरी ओर  रेलवे स्टेशन पर मुख (दंत)रोग विशेषज्ञ डॉ मोहतशम रज़ा मुफ़्त खाना वितरण का शुरुआत किया। उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के कार्य को सराहनीय बताया गरीबो जरूरतमन्दों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था करना बहुत नेक काम है इस अवसर पर मुझे आज जो सौभाग्य प्राप्त हुआ मुझे बहुत अच्छा लगा। इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव, सरदार नरेन्द्र सिंह ,सरदार हरविंदर सिंह,विजय निगम,सत्य प्रकाश वर्मा ,भोलू, इस्लाम पप्पू,राज कुमार यादव,संतोष चौरसिया, जितेन्द्र कुमार मौर्य,हाजी मुज्तबा अंसारी,राशिद खान,लईक अहमद,इश्तियाक अहमद, सरदारगुरुप्रीत सिंह,राशिद वर्दी टेलर,आतिफ़ खान,अरशद खानआदि का अहम सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments