Breaking

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

केंद्रीय मंत्री ने किया जनपदीय कार्यशाला का शुभारंभ, डेढ़ दर्जन किसानों को प्रोत्साहन स्वरूप मिला पावर स्प्रे

● उप्र मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम : केंद्रीय मंत्री ने किया जनपदीय कार्यशाला का शुभारंभ

लखीमपुर खीरी 02 दिसंबर। उप्र मिलेट्स (श्री अन्न) पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, मंझरा में दो दिवसीय जनपदीय कार्यशाला हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘‘टेनी’’ ने डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान श्री अन्न की खेती तथा प्राकृतिक खेती करने वाले किसान आलोक शुक्ला, लियाकत अली, बबिता, यदुनन्दन सिंह पुजारी, अनुपम बाजपेई सहित 18 कृषकों को पावर स्प्रे प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया।

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, जिसकी 70 प्रतिशत जनसंख्या कृषि आधारित है। सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, किसानों के जीवन में उत्थान, नौजवानों में कार्य करने की क्षमता में विकास तथा गरीब तबके की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत सारी योजनाए चलायी जा रही है, जिससे समाज में बहुत बड़ा बदलाव आया है। कम जोत के कृषकों, जमीन की उर्वरा शक्ति, कम उत्पादन लागत, उचित उत्पादन मूल्य, नैनों यूरिया, मिट्टी की जाँच, उन्नत बीज एवं उकरणों पर अनुदान, फसल नुकसान होने की दशा में फसल बीमा तथा उचित मूल्यों पर फसल विपणन की व्यवस्था सम्बन्धी विभिन्न सुविधायें सभी कृषकों को प्राप्त हो रही है। ई-मण्डी की व्यवस्था के माध्यम से कृषक अपने उत्पादन को कहीं पर बेच सकता है। 

उन्होंने कहा कि हमारे देश में 50 प्रतिशत रासायनिक खादों को विदेश से मगायी जाती है। देश में लगातार नैनो यूरिया एवं डीएपी के कारखाने लगाये जा रहे। अगले 05 वर्ष में हमे यूरिया विदेश से मगाना नहीं पड़ेगा। भारत सरकार द्वारा ग्राम स्तर पर कोआपरेटिव की व्यवस्था की जा रही। जहाँ पर कृषकों को खाद, बीज, वेयर हाउस, फसली ऋण आदि की व्यवस्था दिया जाना प्रस्तावित है। पीएम ने मोटे अनाज की गुणवत्ता को देखते हुए श्री अन्न नाम दिया। जो मानव स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। जनपद में अभी तक रैक प्वाइंट नहीं था। इस वर्ष 23 दिसम्बर से जनपद के गोला में रैक प्वाइंट शुरू हो जायेगा, जिससे परिवहन की सुविधाए बढ़ जायेगी। कृषक बंधु जिले में श्री अन्न का उत्पादन बढ़ाने मे सहयोग प्रदान करें तथा कार्यशाला से ज्ञानार्जन प्राप्त करें। 

डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने अवगत कराया कि आज उप्र मिलेट्स (श्री अन्न) पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कृषकों को मिलेट्स से सम्बन्धित मिनीकिट्स का वितरण पूर्व में किया गया है। मिलेट्स में प्रोटीन, कैशियम, विटामिन भरपूर मात्रा में होता है। सभी आवश्यक एमीनो एसिड्स, विटामिन-ए, बी तथा फास्फोरस जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक है एवं संतुलित मात्रा में उपलब्ध है। इन अनाजों में उपलब्ध रेशे की मात्रा से उदर विकार, उक्त रक्तचाप तथा आतों के कैंसर से हमारे शरीर की रक्षा होती है। इसमें पायी जाने वाली प्रोटीन कुपोषण से लड़ने के लिए शरीर को सक्षम बनाती है।

डीसीबी चेयरमैन विनीत मनार ने कहा कि पीएम की मंशा कृषकों को समृद्ध बनाने की है। इफ्को एवं कृभकों द्वारा नैनों यूरिया एवं डीएपी का उत्पादन किया जा रहा है तथा ड्रोन के माध्यम से फसलों पर खाद एवं दवाओं का स्प्रे करने की योजना शुरू की है, जिसमें आवश्यकतानुसार ही छिड़काव होगा। इस दौरान मुख्य रूप से सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, डीडी कृषि अरविन्द मोहन मिश्र,  अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र मंझरा डा. निरंजन लाल, कृषि वैज्ञानिक डा.पीके बिसेन, डा. विवेक पाण्डेय, डा. एके दीपक मिश्रा, अन्य अधिकारी, कृषक उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments