Breaking

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा : विद्यालय की बालिकाओं का दल पहुंचा वन स्टाफ सेंटर, जानी वर्किंग

लखीमपुर खीरी 02 दिसंबर। शनिवार को "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" पखवाड़ा के तहत महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने वन स्टाफ सेंटर का भ्रमण किया, वर्किंग जानी। इस दौरान महिला परक योजनाओं से संबंधित पंपलेट एवं प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई गई।

बा विद्यालय की वॉर्डन उषा बुधवार के नेतृत्व में बालिकाओं का दल वन स्टाफ केंद्र पहुंचा, जहां केंद्र प्रशासिका रश्मि चतुर्वेदी एवं महिला कल्याण अधिकारी आर्य मित्रा विष्ट ने अन्य कार्मिकों संग बालिकाओं को पुष्प देकर स्वागत किया। 

केंद्र प्रशासिका रश्मि चतुर्वेदी और काउंसलर विजेता गुप्ता ने बताया कि समाज में आज भी कई ऐसी बालिकाएं और महिलाएं हैं, जो किसी न किसी रूप में अपराध का शिकार बनती हैं। अगर उन्हें किसी मदद की जरूरत पड़ती है तो उनकी मदद करने वाला कोई नहीं मिलता। ऐसी महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं को 'वन स्टॉप सेंटर' के माध्यम से मदद मुहैया कराई जाती है, जिसमें वह जाकर अपने साथ हुई घटना का जिक्र कर सकेंती है और इसी सेंटर में पीड़िताओं को हर तरह की सलाह दी जाती है।

महिला कल्याण अधिकारी आर्य मित्र बिष्ट ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और हिंसक शोषण का शिकार पीड़ित आदि को पुलिस सहायता, डॉक्टरी सहायता, कानूनी सहायता और सेंटर
सुविधाएं भी दी जाती है। सेंटर 24 घंटे खुला रहता है और पीड़ित महिलाओं की पहचान गुप्त रखी जाती है। 

महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक निक्की गुप्ता ने महिलापरक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नम्बरों 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्य मंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा के बारे में एवं वन स्टाॅप सेन्टर, के बारे में जागरूक किया। इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय से विनीत वर्मा तबस्सुम, वन स्टाफ सेंटर से डॉली पाल, खुशबू अवस्थी, रश्मि वर्मा, पुष्पा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments