प्रयागराज जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय नाबालिक बालिका को गांव के ही कुछ मनचले टाइप के युवक अपने साथ भाग ले गए हैं, थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता कल्पना सोनकर परिवर्तित नाम ने थाना पूरामुफ्ती में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 16 वर्षीय भतीजी कमल परिवर्तित नाम उसके यहां घूमने आई थी जिसे गांव के ही कुछ मनचले और आवारा किस्म के लोग अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले गए हैं, यह इस बात की शिकायत लेकर पीड़िता उलाहना देने युवकों के परिजनों के पास गई तो वह लड़ाई झगड़ा करने लगे, इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाना पूरामुफ्ती में अपनी भतीजी को बहला फुसलाकर भाग ले जाने की शिकायत किया है, आरोप है कि शिकायत के बाद युवक के परिजन पीड़िता के घर पर चढ़कर धमकी सटकी कर रहे हैं अभी तक इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की है ।
शनिवार, 30 दिसंबर 2023
बालिका को भगा ले गये मनचले युवक, परिजनों से उलहना देने पर मिल रही धमकी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments