Breaking

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

प्रयागराज / दरोगा की धन उगाही ये परेशान हुआ वायु सैनिक, बार बार दरोगा बना रहा शांति भंग की कार्यवाही

प्रयागराज : जनपद में इन दिनों पूरी तरह से बेलगाम होकर कार्य कर रही है थाना के पुलिस कर्मियों का एक दिन भर एक सूत्रीय कार्यक्रम धन उगाही करना बना रहता हैं एक ऐसा ही मामला पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के कुसुवा गांव से प्रकाश में आया है जहां हल्का नंबर एक में तैनात दरोगा धन उगाही के चलते एक वायु सैनिक के परिजनों को परेशान करने पर लगा हुआ है, आरोप है कि उक्त दरोगा विपक्षियों से सांठगांठ बनाकर वायु सैनिक जो गांव से तीन हज़ार किलोमीटर दूर असम में रहकर सेना में नौकरी कर रहा है वह व्यक्ति दरोगा को सपने में दिखाई देता है और दरोगा उसके विरुद्ध शांति भंग की संभवाना को ध्यान में रखकर उसके ऊपर 107/116 की कार्यवाही कर देते है कोर्ट से वारंट आने पर परिजनों को जानकारी हुई, जानकारी के लिए बतादें कि कुसुवा गाँव के पूरन चंद यादव वायु सेना में सार्जेन्ट के पद असम में तैनात है जिनके ऊपर क्षेत्रीय दरोगा ने घर ज़मीन के बटवारे का हवाला देकर 30 अप्रैल 2023 को 107/116 में कार्यवाही का आरोपी बना दिया, जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे जबकि पूरन चंद घर पर है ही नहीं वह असम प्रान्त में नौकरी कर रहे हैं कोर्ट का नोटिस मिलने के बाद घर के लोग और पूरन चंद हैरान है, इतना ही नहीं कुछ दिन बाद दरोगा का मन नहीं भरा तो विपक्षियों से मिलकर फिर 4 दिसंबर 2023 को शांति भंग का आरोप लगा कर 107/116 की कार्यवाही कर दी जबकि पूरन चंद अभी आसाम में हीं तैनात है, सोचने वाली बात है कि क्या वायु सैनिक नौकरी से छुट्टी लेकर बार बार कोर्ट में ज़मानत कराता रहे, पुरामुफ़्ती पुलिस के कार्यवाही से तंग पूरन चंद्र ने सेना के अधिकारियो से आप बीती बताई तो अधिकारियो ने पुलिस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है, दरोगा का आलम यह है कि इनका जो मन आता है वही करते है पीड़ित का आरोप है कि उक्त दरोगा ने कई बार पीड़ित पक्ष से मोटी रकम की वसूली की है इसके बावजूद भी पैसे की मांग करता है पैसा नहीं मिलने पर विपक्षियों से मिलकर शांति भंग की कार्यवाही करता रहता है, जिससे पीड़ित पूरी तरह से परेशान हो चुका है पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर बेलगाम दरोगा पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments