Breaking

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

बिजुआ ( खीरी) के मझौरा गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, पीएम का गारंटी रथ बना आकर्षण का केंद्र

लखीमपुर खीरी 30 दिसंबर। जनपदीय नोडल अधिकारी निदेशक, भारत सरकार आनन्द भाष्कर अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को ब्लॉक बिजुआ के ग्राम मझौरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए, जहां उन्होंने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार व अन्य अधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का सफल संयोजन बीडीओ बिजुआ महावीर सिंह ने किया।

नोडल अफसर निदेशक भारत सरकार आनन्द भाष्कर ने कहा कि योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी 2024 तक संचालित की जा रही है। उसी क्रम में आपके गांव में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का घर-घर तक पहुंचाना है। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार के साथ आमजन की सहभागिता जरूरी है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचे, जिसे साकार करने में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। 

नोडल अफसर निदेशक भारत सरकार आनन्द भाष्कर ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह संग पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, शौचालय, आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों को हिट पत्र प्रदान किए। वही मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार पाने लाभार्थियों को हितपत्र प्रदान किए। इस दौरान नोडल अफसर ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की गोद भराई की और 02 सैम श्रेणी के शिशुओं को सुपोषण किट, 03 उज्जवला कनेक्शन, 01 केसीसी प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचे, जिसे साकार करने में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। 

ग्राम मझौरा के कार्यक्रम में नोडल अधिकारी आनन्द भाष्कर ने अफसरो एवं अन्य जनप्रतिनिधियों संग केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालो का अवलोकन किया। स्टालो पर मौजूद कार्मिकों से जरूरी जानकारी लेकर उत्साह, मनोबल बढ़ाया। 

केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने वाली तस्वीरों से सुसज्जित सूचना, संचार, शिक्षा का संगम बना आईईसी रथ उपस्थित जनमानस के आकर्षण का केंद्र बनी और पीएम के कटऑउट संग सेल्फी खिंचाने की होड़ लगी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments