Breaking

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

सुल्तानपुर / अस्पताल में 315 व रेलवे स्टेशन पर 133 लोगों ने किया भोजन

सुलतानपुर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ सप्ताह में एक दिन जनसहयोग के माध्यम से जरूरतमंदों की भूख मिटा रहा है। बृहस्पतिवार की देर शाम जिला अस्पताल में 315 और रेलवे स्टेशन पर 133 लोगों को स्वादिष्ट भोजन की थाल वितरित की गई। भोजन के मेन्यू में दाल, चावल, रोटी और सब्जी को शामिल किया गया था।
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में बृहस्पतिवार देर शाम जिला चिकित्सालय में निशुल्क भोजन वितरण का आयोजन किया गया। भोजन वितरण का शुभारंभ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सिंह ने मरीजों और उनके तीमारदारों को थाली देकर किया। यहां पर 315 मरीजों और उनके तीमारदारों को भोजन थाल वितरित की गई। डाॅ. आशीष ने संघ के कार्य की तारीफ की। कहा कि इस तरह के कार्य में साधन संपन्न लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। जिला अस्पताल के बाद रेलवे स्टेशन पर भोजन वितरण का सिलसिला शुरू हुआ। यहां पर डिप्टी स्टेशन सुपरिंटेंडेंट अफसर खान और ट्रेन मैनेजर अरुण मिश्रा ने निशुल्क भोजन वितरण का शुभारंभ किया गया। स्टेशन पर 133 लाभार्थियों को भोजन की थाल वितरित की गई। जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर कुल 448 जरूरतमंदों की भूख संघ की ओर से मिटाई गई। संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने कहा कि सभी के सहयोग से भोजन वितरण का कार्य संपन्न हो रहा है। जैसे-जैसे सहयोग करने वालों की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे भोजन की थाल में भी बढ़ोतरी की जाएगी। भोजन वितरण में मोहम्मद अरशद पवार, प्रदीप श्रीवास्तव, नफीसा बानो, सुहेल सिद्दीकी, सत्य प्रकाश वर्मा, डॉ. शादाब खान, विजय निगम, जितेंद्र कुमार मौर्य, सिकंदर वर्मा, मोहम्मद मुज्तबा अंसारी, राशिद वर्दी टेलर, आतिफ खान, चुन्ने, भोलू, इस्लाम खान पप्पू जावेद अहमद,शमशुद्दीन आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments