Breaking

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

शाहजहांपुर / श्री राम जय राम जय जय राम के नारों से गूंज उठा पुवायां

आर एस एस के सह प्रांत प्रचारक धर्मेन्द्र कुमार ने कलश पूजन के बाद आरती उतारकर किया कलश यात्रा का शुभारंभ 

पुवायां,शाहजहांपुर। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा व पूजित अक्षत पत्र-चित्र समिति द्वारा नगर में भव्य और दिव्य  कलश पदयात्रा का आयोजन कलश पदयात्रा प्रमुख धीरज शर्मा "राजा नंदा" और कपिल गुप्ता की अगुवाई में किया गया।
इससे पूर्व सभी राम भक्त और रामदूत स्थानीय हरे राम पक्का तालाब पर एकत्र हुए जहां से यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक धर्मेन्द्र कुमार ने कलश पूजन और हनुमान जी की आरती उतार कर किया। विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके उपरांत श्री राम जय राम जय जय राम का गुंजायमान करते हुए यात्रा पुरानी तहसील लोड कबीर दान मंदिर गढ़ी छावनी मोहल्ला गढ़ी तिराहा बाजार कटरा बाजार होते हुए मठिया स्कूल पहुंची यहां से सीधे बैंक ऑफ बड़ौदा रोड होते हुए खुटार रोड से बंडा रोड नाहिल रोड से सेंटर चौराहा पहुंचकर पुवायां पब्लिक हायर सेकेंडरी से जनकल्याण रोड से कमल बाग होते हुए कोतवाली और उसके उपरांत हरे राम पक्का तालाब पर संपन्न हुई। इस दौरान माताएं और बहनें श्री राम जय राम जय जय राम और भगवान के तमाम भजनों का गायन भी कर रही थीं। इस दौरान तमाम स्थानों पर राम भक्तों का पुष्प वर्षा कर भव्य अभिनंदन किया गया। एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता के आवास के पास भाजपा नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर ,प्रभात रेडीमेड के निकट ,अमर टैंट हाउस के निकट , पुवायां इंटर कॉलेज, पुवायां पब्लिक स्कूल, गौरव मिश्रा के आवास के समक्ष, नंदा ब्रदर्स, गुप्ता ट्रेडर्स,कबीरदान मन्दिर, अनुपम अग्निहोत्री के आवास सहित तमाम रामभक्त श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर वातावरण को अलौकिकता से परिपूर्ण कर दिया। सबसे अहम रोल मातृशक्ति का रहा जिन्होंने बढ़-चढ़कर जय श्री राम के नारे लगाते हुए यात्रा को भव्य और दिव्य रूप प्रदान किया।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक धर्मेंद्र धवल, जिला प्रचारक जय किशोर, एम एल सी डा सुधीर गुप्ता, डॉ शालिनी गुप्ता, पूर्व विधायक शकुंतला देवी, चेयरमैन संजय गुप्ता,जिला संघ चालक डॉ राकेश मिश्रा, जिला कार्यवाह नरेंद्र शुक्ला, राजीव सिंह कमल प्रकाश द्विवेदी कमलेश गुप्ता ,गोपीनाथ अग्निहोत्री, बाबा पुरुषोत्तम दास, संत सुखदेव मुनि, संतोष वर्मा राजीव शर्मा ,विनोद कश्यप , मधु सिंह,सुधीर मिश्रा दिनेश अवस्थी ,अनूप चौधरी, आरती ,प्रीति, बबली सिंह, आरती गुप्ता,प्रवीण अरुण प्रताप सिंह ,अक्षय ,शिवम अवधेश सिंह, अनीता प्रजापति,शशि अग्निहोत्री, डॉ प्रदीप वैरागी सहित तमाम कार्यकर्ता और रामभक्त उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments