Breaking

बुधवार, 13 दिसंबर 2023

किसान कल्याण मिशन के तहत आधे दामों पर मिलेंगे आधुनिक कृषि यंत्र, बुकिंग की अंतिम तिथि 14 दिसंबर

● किसान कल्याण मिशन : खेती के काम को आसान बना देंगे ये कृषि यंत्र, खरीद पर सरकार दे रही 50 फीसदी तक सब्सिडी

● सुनहरा अवसर : बुकिंग 14 दिसंबर की रात्रि 12 बजे तक करने का अंतिम मौका : डीएम

लखीमपुर खीरी 13 नवंबर। अब खेती के काम पारंपरिक नहीं बल्कि आधुनिक तौर तरीकों से किया जा रहा है। खेती के कार्य मे उपयोग होने वाले कई यंत्र आ चुके हैं। जिससे कम मेहनत और कम समय में ज्यादा का मुनाफा हो रहा है। हालांकि ये यंत्र अधिक महंगे होने के कारण ज्यादातर किसानों की पहुंच से बाहर है और वह पुराने तौर-तरीकों से ही आज भी खेती कर रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार भी किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उप्र सरकार किसानों को खेती की मशीनें खरीदने पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है। अगर आप भी प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 14 दिसंबर से पहले अप्लाई कर दें। लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www. agriculture.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

डीडी कृषि ने बताई लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया

डीडी (कृषि) अरविंद मोहन मिश्र ने पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग के विभागीय दर्शन पोर्टल www. agriculture.up.gov.in पर "यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें" लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कृषि यंत्रों के आवदेन हेतु बुकिंग किये जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त करने का विकल्प होगा, यदि पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नम्बर बन्द होगा तो लाभार्थी के नये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करने का विकल्प दिया जायेगा। आवेदक द्वारा एक मोबाइल नम्बर अपना अथवा परिवार के सदस्य (माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री एवं पुत्रवधू) के मोबाइल से ही आवेदन किया जा सकेगा। सत्यापन के समय इसकी पुष्टि भी की जायेगी।

इन यंत्रों की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी

लेजर लैण्ड, लेवलर, पोस्टहोल, डीगर, पोटेटो प्लान्टर, पोटेटो डीगर, शुगर केन कटर प्लान्टर, शुगर केन थ्रेस कटर, शुगर केन रेटून, मैनेजर, डैरो, कल्टीवेटर, पावर स्प्रेयर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, पावर चेफ कटर, स्ट्रा रीपर, ब्रश कटर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, मिलेट मिल, सोलर ड्रायर, ऑयल मिल विथ फिल्टर प्रेस, पैकिंग मशीन, रोटा वेटर, ट्रैक्टर, माउण्टेड, स्प्रेयर, ब्रिकेट मेकिंग मशीन, यूरिया डीप प्लेसमेंट एप्लीकेटर, सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र, पावर टीलर, पावर वीडर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एस.एम.एस, राइस ट्रांसप्लान्टर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, जीरोटिल मल्टीक्रॉप प्लान्टर, मेज शेलर, हैप्पी सीडर, रीपर कम वाइन्डर, HDPE पाइप, PVC पाइप, HDPE लैमिनेडेट ओविन, फ्लैट टयूब (लपेटा), सामुदायिक थ्रेसिंग फ्लोर, छोटा गोदाम इत्यादि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments