Breaking

बुधवार, 13 दिसंबर 2023

प्रयागराज / अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बाजार बंद करने की चेतावनी

प्रयागराज। जयप्रकाश नारायण पूर्व जिला प्रचारक एवं पूर्व निर्दल प्रत्याशी नगर पंचायत फूलपुर के पक्ष में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आपात बैठक रामनाथ गेस्ट हाउस, फूलपुर में संपन्न हुई! जय प्रकाश नारायणके साथ दिनांक 5.12.23 को वर्तमान अध्यक्ष अमरनाथ यादव के भतीजे गौतम यादव ,बेटा अमित यादव ,भाभी व पूर्व अध्यक्ष उर्मिला यादव ने बीच बाजार ,रोड पर रोक कर गाली गलौज ,मारपीट किया , जिसकी फोटो और वीडियो साक्षी के रूप में प्रशासन को उपलब्ध कराई गई और 6 .12 .23 को देर रात मुकदमा लिखा गया , अभी तक अभियुक्तों के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई ! इसके विपरीत उल्टा ही विपक्षियों द्वारा बार-बार शासन प्रशासन पर षड्यंत्र करके पीड़ित के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखने का प्रयास किया जा रहा है इसके विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गंगा पार के सभी बंजारों के व्यापारियों के द्वारा एकत्र होकर फूलपुर  थाना प्रभारी से मुलाकात की गईऔर उनको ज्ञापन देकर आवश्यक कार्रवाई करनेके लिए कहा गया !व्यापारियों केरोज को देखते हुएथाना प्रभारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है,परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं की गई है, जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के गंगा पार के अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया ने घटना पर तत्काल कार्रवाई न करने पर बाजार बंद करने की बात कही। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने इस प्रकार की घटना को अत्यधिक शर्मनाक बताया और सख्त लहजे मेंचेतावनी देते हुए कहा कि व्यापारियों पर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगाऔर जरूरत पड़ने पर सारा व्यापारी एकजुट होकरआंदोलन करने के लिए विवश होगाजिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । बैठक में मियां का पूरा से पंकज केसरवानी, भोलानाथ केसरवानी,बालीपुर से अशोक केसरवानी, सिकंदरा से लालचंद केसरवानी , मनोज केसरवानी राहुल केसरवानी, हेति पट्टी से पिंटू गुप्ता ,सराय इनायत से सुमित लहरी गोकुल बहरिया से दीपचंद केसरवानी व फूलपुर से प्रेमचंद केसरवानी, सरकारी अधिवक्ता सुनील केसरी ,राम जी केसरी ,मनोज केसरी ,हरिमोहन केसरी, सुमित गुप्ता ,अनुज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments