बरेली सर्किट हाउस मोड़ और आईजी ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर तीन बदमाशों ने चॉकलेट डिस्ट्रीब्यूटर के कैशियर की आंख में मिर्ची स्प्रे डालकर दिनदहाड़े साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिए। पास ही ड्राई फ्रूट बेच रहे दंपति ने लोगों की मदद से दो लुटेरों को नकदी समेत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया जबकि एक लुटेरा फरार हो गया। उसकी तलाश के दौरान देर रात बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक बदमाश को भी गोली लगी है। एडीजी व आईजी की नाराजगी पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज हरिकिशन मौर्य, सिपाही विजेंद्र सिंह व योगेश को सस्पेंड कर दिया है।प्रेमनगर के भूड़ निवासी शरद मोहन सक्सेना चॉकलेट डिस्ट्रीब्यूटर कपिल अग्रवाल के कैशियर हैं। गुरुवार दोपहर शरद कलेक्शन के साढ़े आठ लाख एचडीएफसी सिविल लाइंस ब्रांच में जमा करने जा रहे थे। दोपहर दो बजे आईजी ऑफिस वाली रोड पर सड़क किनारे खड़े दो युवकों ने उनकी आंखों में मिर्ची स्प्रे डाल दिया। बदमाशों ने तमंचा तानकर डिक्की में रखे साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान पास ही ड्राई फ्रूट बेच रहे किशोर और उनकी पत्नी बदमाशों से भिड़ गए। लोगों ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अनुज भारती और जयंत बताए। दोनों प्रयागराज के कर्नलगंज में छोटा बघाड़ा के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से लूटे हुए साढ़े सात लाख नकद व तमंचा बरामद हुआ।
शुक्रवार, 10 नवंबर 2023
बरेली / आंख में मिर्ची स्प्रे डालकर दिनदहाड़े लाखों की लूट, इलाके में हड़कंप

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments