● खीरी में जल जीवन मिशन के तहत मनाया जल दीपोत्सव"
लखीमपुर खीरी 10 नवंबर। खीरी में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत "जल दीपोत्सव" कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनपद के मिशन के अन्तर्गत "हर घर नल-जल" लाभार्थी ग्रामों में स्थित ओवर हेट टैंक परिसर को दीपों से रोशन किया गया। अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु बच्चों ने परिसर में आकर्षक रंगोली बनायी।
ग्राम पंचायत मोतीपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशासी अभियन्ता, उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) वाई0के नीरज ने की। जहां पर फाल्कन(IEC) संस्था से जुडे लोगों ने ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु मनमोहक लोकगीत गाए। स्थानीय वासियों को स्वच्छ जल की महत्ता को बताने हेतु आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सन्देश दिया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता वाई. के. नीरज ने बताया कि जल जीवन मिशन से समस्त ग्रामीणों को पीने हेतु स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके लिए पूरे जनपद में युद्ध स्तर पर पानी की टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
आयोजन में रामवती मौर्य, प्रधान मोतीपुर ने दीप प्रज्वलन करने के साथ ग्रामवासियों को संबोधित किया। इसके साथ साथ मोहम्मदी ब्लाक की ग्राम पंचायत (बिचपरी,गुरेला) , ब्लाक लखीमपुर में ग्रामपंचायत बासताली एवं ब्लाक नकहा में ग्रामपंचायत पटेहरासुंडा I इस अवसर पर श्री दीन प्रभाकर सहायक अभियन्ता, अमर कान्त अवस्थी कनिष्ठ अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण)एवं निगम कर्मियो के साथ कार्यदाई संस्था एन.सी.सी एवं जिला परियोजना एवं अनुश्रवण इकाई , लखीमपुर के कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments