लखनऊ: गोरखपुर में बुलडोजर का डर दिखाकर एक व्यक्ति ने शहर के एक व्यापारी से रंगदारी वसूल ली। आरोपी ने खुद को सीएम सिक्योरिटी का कर्मचारी बताकर फोन किया और दस हजार रुपये की मांग की। व्यापारी ने आरोपी को धर्मशाला चौकी के पास बुलाया और बातों में उलझाकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ जालसाजी, रंगदारी मांगने की धारा में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पहले भी एक बार वह रंगदारी वसूल चुका था।पकड़े गए आरोपी की पहचान पिपराइच के समस्तपुर मुड़िला निवासी अजय मोदनवाल उर्फ रवि के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, कृष्णा गेस्ट हाउस के मालिक दुर्गेश कुमार वर्मा ने केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि 08 नवंबर 2023 को एक व्यक्ति ने खुद को सीएम सिक्योरिटी का कर्मचारी बन कर मेरे मोबाइल पर फोन किया। उसने बोला कि तुम्हारे गेस्ट हाउस पर जांच के लिए टीम आई है। तत्काल आकर 10 हजार रुपये दे दो तो जांच बंद हो जाएगी नहीं तो गेस्ट हाउस पर बुलडोजर चल जाएगा। यह सुनकर दुर्गेश भयभीत हो गए और 10 हजार रुपये का प्रबंध कर धर्मशाला स्टैंड के पास पहुंचे। वहां जो व्यक्ति मिला उसे दुर्गेश ने पहचान लिया।
शुक्रवार, 10 नवंबर 2023
खुद को सीएम सिक्योरिटी का बता दिया कर्मचारी,पुलिस के कान, खड़े हुए

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments